‘क्लब टीम के लायक नहीं और 12 लाख सैलरी मिल रही…’ रमीज राजा फिर नजम सेठी पर भड़के, एक फैसला बना वजह

Photo of author


हाइलाइट्स

पीसीबी के एक फैसले पर पूर्व चेयरमैन रमीज राजा भड़क गए हैं
उन्होंने मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी की क्रिकेट की समझ पर सवाल खड़े किए

नई दिल्ली. पीसीबी चेयरमैन रहे रमीज राजा ने मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी पर निशाना साधा है. रमीज ने आरोप लगाया कि नजम सेठी को क्रिकेट का कोई नॉलेज नहीं है. उन्होंने ऐसे आदमी को टीम का डायरेक्टर बनाया है, जिसकी वफादारी पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में पहले काउंटी टीम के साथ है. बता दें कि एक दिन पहले ही पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर को डायरेक्टर बनाया है. मिकी 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच का रोल निभा चुके हैं. नई भूमिका में वो पूरे वक्त टीम के साथ नहीं रहेंगे.

रमीज राजा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी को क्रिकेट की नॉलेज नहीं हैं और उन्हें 12 लाख रुपये महीना सैलरी मिल रही है. ये अपनी तरह का अनूठा फैसला है, जिसमें ऐसे शख्स को पाकिस्तान टीम का कोच/डायरेक्टर चुना गया है, जो दूर बैठकर टीम को कोचिंग देगा. जिसकी वफादारी पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में पहले काउंटी टीम के लिए होगी, जिसके साथ उसका करार है. ये सर्कस के जोकर जैसा फैसला है.”

नजम सेठी को क्रिकेट की समझ नहीं: रमीज
उन्होंने नजम सेठी को लेकर आगे कहा, “एक पीसीबी अध्यक्ष जो क्रिकेट को नहीं समझता है, शायद इतना अच्छा भी नहीं था कि उसे क्लब क्रिकेट की टीम में भी प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सके. वो पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है और इसे इस काम के लिए 12 लाख रुपया महीना सैलरी मिल रही है.”

अम्मी के पैर दबाते-दबाते मिली खुशखबरी, ससुर-साले दोनों पाकिस्तान के लिए खेले, पर एक गलती से झेल रहा वनवास!

एक वायरल वीडियो और धोनी को मिला घातक खिलाड़ी, पियानो बजाने के साथ गाता है गाना, IPL में बना अबूझ पहेली

मिकी आर्थर के कोच रहते पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद आर्थर की कोच पद से छुट्टी हो गई थी. उसके बाद मिस्बाह उल हक को कोच बनाया गया था.

Tags: Pakistan, Pcb, Ramiz Raja



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: