खुद के नियम पर चलने वाला बैटर, टी20 में सिर्फ चौके-छक्के से एक नहीं जड़ चुका है 6 शतक, कोच तक से लिया पंगा

Photo of author


04

क्रिस गेल ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान पारी में 5 चौके-18 छक्के, 2017 में ही बांग्लादेश में 6 चौके-14 छक्के, 2012 में आईपीएल में आरसीबी की ओर से दिल्ली के खिलाफ 7 चौका-13 छक्का जबकि 2015 में आरसीबी ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 चौके-12 छक्के लगाए थे. गेल ओवरऑल टी20 के 463 मैच में 14562 रन बना चुके हैं. उनसे अधिक रन टी20 में अन्य कोई नहीं बना सका है. 1000 से अधिक छक्के भी जड़े हैं. (IPL/BCCI)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: