चयनकर्ताओं ने मोड़ा मुंह, MS Dhoni के वर्ल्ड चैंपियन टीम का गेंदबाज तरसा, रोहित शर्मा ने दिया IPL में मौका

Photo of author


हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में हार मिली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई को पहले मैच में 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जहां हर खिलाड़ी के लिए जगह बन जाती है. टीम इंडिया में लगातार मौके की तलाश कर रहे खिलाड़ी भले ही कम जगह और ज्यादा कॉम्पीटिशन होने की वजह से मौका नहीं हासिल कर पाते हों लेकिन आईपीएल में खेल जाते हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2011 में जो वनडे वर्ल्ड कप जीता था उस टीम का अहम हिस्सा रहे गेंदबाज को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है और कुछ मजेदार मुकाबले भी देखने को मिले. मुंबई इंडियंस की टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर के खिलाफ भले ही हार मिली हो लेकिन टीम के लिए कुछ सकारात्मक चीजें सामने आई. 98 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भी युवा तिलक वर्मा की बेखौफ बल्लेबाजी ने टीम को 171 रन तक पहुंचाया. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में से काफी पहले बाहर हो चुके पीयूष चावला को मौका दिया.

मुंबई इंडियंस ने दिया सहारा

अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को साल 2022 में कोई खरीददार नहीं मिला था. 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उनको अपने साथ जोड़ा. साल 2008 से 2013 तक पीयूष को पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला. इसके बाद 2014 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्ताी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पीयूष चावला को खेलने मिला. आईपीएल में इस गेंदबाज के नाम 159 मैच में कुल 157 विकेट हैं.

इंटरनेशनल करियर

साल 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे पीयूष चावला 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 7 विकेट, वनडे में 32 विकेट और टी20 में महज 4 विकेट ही इस गेंदबाज के नाम रहे हैं. 10 साल पहले साल 2012 में आखिरी बार भारत की तरफ से खेलने वाले पीयूष का इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा.

Tags: IPL 2023, Piyush Chawla, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: