छिप-छिप कर रोती थी युवराज सिंह की मां, कैंसर ट्रीटमेंट के वक्त नहीं छोड़ा था साथ, अब पीड़ितों को दे रही जिंदगी

Photo of author


02

युवराज सिंह द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में युवराज सिंह की मां ने कहा, “युवराज की रिपोर्ट आने से पहले मैं गुरुद्वारे जा रही थी. लेकिन रास्ते में ही मुझे कॉल आया और पता चला कि युवराज को कैंसर है. मैं बहुत परेशान हो गई थी. मुझे लगा ये कैसे हो सकता है. लेकिन मैं इस बात को मान चुकी थी. आज भी मैं उन दिनों को याद कर कहूंगी कि अगर आपको रोना भी तो आप छिप-छिप कर रोए. लेकिन मरीज के सामने नहीं. (Hazel Keech Instagram)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: