Contents
show
06

वहीं, वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो वो अबतक केवल 10 बार बैटिंग ही कर पाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 66 की औसत से 36, 2*, 30*, 86*, 15, 43*, 6* , 54, 12, 46 रन आए हैं. वनडे में संजू का प्रदर्शन शानदार है. फिर भी उन्हें निरंतर मौके नहीं दिए जाते हैं. हाल ही में राहुल द्रविड़ ने यह साफ किया था कि संजू आगामी वनडे विश्व कप के लिए बनाई जा रही कोर टीम का हिस्सा हैं. (IPL)
Please follow and like us: