हाइलाइट्स
जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी बड़ी जानकारी सामने आई
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर मेडिकल अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने जो अपडेट दिया है, उसके मुताबिक बुमराह ने बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है. बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड में लोअर बैक की सर्जरी कराई थी, जो सफल रही थी. उसके बाद से उन्हें दर्द नहीं है. वहीं, श्रेयस अय्यर भी अगले हफ्ते लोअर बैकी सर्जरी कराएंगे और उसके बाद एनसीए में रिपोर्ट करेंगे. एक दिन पहले ही पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी थी कि बुमराह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले फिट हो सकते हैं. बीसीसीआई को इसकी पूरी उम्मीद है.
बीसीसीआई ने जो मेडिकल अपडेट जारी किया है, उसमें बताया है, “जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में लोअर बैक सर्जरी हुई है, जोकि सफल रही है और उन्हें दर्द नहीं हो रहा है. स्पेशलिस्ट ने बुमराह को सर्जरी के 6 हफ्ते बाद रिहैब शुरू करने की सलाह दी थी. इसके बाद बुमराह ने बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार से अपना रिहैब शुरू कर दिया है.”
वहीं, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को लेकर बताया कि उनकी लोअर बैक की सर्जरी अगले हफ्ते होगी. इसके बाद वो अगले दो हफ्ते तक सर्जरी करने वाले डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे और ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब शुरू करेंगे.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल अक्टूबर से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे और जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे.
दिल्ली की बदलेगी किस्मत! हार के बाद कोच ने उठा लिया था डंडा, रिकी पोंटिंग क्या करेंगे?
श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लोअर बैक इंजरी से उबरने के वापसी की थी. लेकिन, इस टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी पुरानी चोट दोबारा उभर आई थी. इसी वजह से वो पूरी टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए और आईपीएल से भी बाहर हो गए. उनके स्थान पर आईपीएल 2023 में नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनके भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेने की उम्मीद कम ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Jasprit Bumrah, Shreyas iyer, Shreyas iyer fitness
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 15:11 IST