नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलरों के लिए काल बनकर उभरे टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव की कमजोरी पकड़ने का दावा किया जा रहा है. यह दावा भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने किया है. अपने दौर में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के सामने बेबस दिखने वाले वहाब रियाज ने सूर्यकुमार यादव को आउट करने की तरकीब ढूंढने का दावा किया है. वहाब का कहना है कि जिस सूर्यकुमार यादव को बॉलिंग करने से दुनिया भर के बॉलर कतराते हैं, उन्हें इस तरकीब से आसानी से आउट किया जा सकता है.
2022 में सूर्यकुमार ने सबसे छोटे प्रारूप में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं. इनमें नौ अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. सूर्या को आउट करने में अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की भी हालत खराब हो जाती हैं, लेकिन इन सबके बीच वहाब रियाज ने कहा है कि अगर उन्हें भारत के मिस्टर 360 को गेंदबाजी करनी पड़ी तो वह सूर्यकुमार यादव को आउट करने की कोशिश करेंगे.
IPL 2023 Auction: ये हैं वर्ल्ड क्रिकेट के धुरंधर, फिर भी तरस सकते हैं खरीदार को
न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान वहाब रियाज से पूछा गया कि अगर आज उन्हें ऐसा करना पड़े तो वह यादव को कहां गेंदबाजी करेंगे? जिसका उन्होंने जवाब दिया, ”ऐसा खिलाड़ी या तो आपको अपना विकेट देता है या आप पर अटैक करता है. तो आपके पास दोनों चीजों का मौका है. मैं उन्हें आउट करने की कोशिश करूंगा, बाकी मैच पर निर्भर करेगा. एक गेंदबाज के तौर पर आपको यह जानने की जरूरत है कि अगर वह 360 डिग्री का खिलाड़ी है तो आप उसे कहां फंसा सकते हैं.”
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने कहा कि ज्यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते हैं, जब डिलीवरी अनिश्चितता के साथ होती है. उन्होंने कहा, ”हर खिलाड़ी की कोई न कोई कमजोरी होती है और सूर्या भी कहीं न कहीं फंस जाते हैं. अगर आप ऑफ स्टंप के चारों ओर चौथे या पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी करते हैं, तो यह सामान्य है कि हर बल्लेबाज संघर्ष करता है.”
VIDEO: राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच ने सरेआम मांगी माफी, भारतीय कोच का आया रिएक्शन
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन उन्होंने इस साल खेले गए तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष किया है. उन्होंने तीन पारियों में केवल 123.91 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 46 रन बनाए हैं. पिछले महीने टी20 विश्व कप के दौरान ए स्पोर्ट्स पर बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सूर्यकुमार की न केवल परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ने की क्षमता के लिए, बल्कि गेंदबाज के दिमाग को भी पढ़ सकने की क्षमता की तारीफ की थी.
शोएब मलिक ने कहा था, ”वो बॉलर के दिमाग के साथ भी खेल सकता है. कंडिशंस यहां (पर्थ) पर अलग हैं और इधर इस तरीके के शॉट खेलने के लिए दिल चाहिए.” शोएब मलिक ने दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मैच के दौरान यह बयान दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Cricketer, Pakistani cricketer, Suryakumar Yadav, Virat Kohli, Wahab Riaz
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 18:51 IST