जेसन होल्डर की ड्रीम हैट्रिक जानकर रह जाएंगे हैरान, विराट सहित दो भारतीय धुरंधर शामिल

Photo of author


हाइलाइट्स

जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 गेंद पर लिए थे 4 विकेट.
रोहित, राहुल और कोहली का विकेट होल्डर की है ड्रीम हैट्रिक.

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) अपनी आग उगलती गेंदो के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. होल्डर वेस्टइंडीज के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. उन्होंने 2022 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, अब इस गेंदबाज ने अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बड़ा खुलासा किया है.

जेसन होल्डर ने हैट्रिक के लिए भारत के ऐसे तीन बल्लेबाजों को निशाना बनाया है जिनका खौफ दुनियाभर की टीमों में है. कैरेबियाई ऑलराउंडर के मुताबिक वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाना चाहते हैं. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं, केएल राहुल का भी जादू 2022 में नहीं चला है. लेकिन तीनों बल्लेबाजों को एक साथ निशाना बनाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन है. जेसन होल्डर ने अपनी ड्रीम हैट्रिक से पर्दा उठाने के साथ ये भी बताया कि उनके लिए कौन सा बल्लेबाज काफी खतरनाक है.

एबी डिविलियर्स के सामने बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल- जेसन होल्डर

जेसन होल्डर ने ईएसपीएन क्रिकेइंफो से बातचीत के दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट एक साथ लेना चाहूंगा. यह मेरी ड्रीम हैट्रिक होगी.’ इसके अलावा एबी डिविलियर्स को लेकर उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम है. मुझे लगता है डिविलियर्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं.’

सूर्या के ब्रेक से श्रेयस अय्यर को मिला फायदा, मिस्टर 360 को पीछे कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

कवर ड्राइव मारना जेसन होल्डर को है पसंद

जेसन होल्डर टीम के लिए एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कई बार बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर टीम को जीत दिलाई है. लेकिन इस बातचीत में उन्होंने अपने पसंदीदा शॉट्स के बारे में भी बात की. जेसन होल्डर ने बताया ‘बल्लेबाजी में कवर ड्राइव मारना मुझे काफी ज्यादा पसंद है.’

Tags: Jason Holder, KL Rahul, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: