हाइलाइट्स
जैक्स कैलिस दूसरी बार बने पिता
चार्लीन ने प्यारी सी बेटी को दिया जन्म
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) के घर खुशियों की बहार आई है. उनकी पत्नी चार्लीन दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया है. इससे पहले क्यूट कपल्स को एक बेटा हुआ था. अब दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं. बेटे का जन्म साल 2020 में हुआ था. जिसका नाम जोशुआ है.
कैलिस ने अपनी इस खुशखबरी को फैंस के साथ भी साझा किया है. उन्होंने नवजात बच्चे और पत्नी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘आज सुबह 8:37 बजे पैदा हुई हमारी खूबसूरत बच्ची क्लो ग्रेस कैलिस पेश कर रहे हैं. हमारी नन्ही नन्ही राजकुमारी का वजन 2.88 किलोग्राम है और उसने पहले ही डैडी को अपनी छोटी उंगली में लपेट लिया है.’
यह भी पढ़ें- IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, युवा स्टार पूरे सीजन से हुआ बाहर
जैक्स कैलिस का क्रिकेट करियर:
जैक्स कैलिस का नाम दुनिया के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच खेलते हुए 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके बल्ले से 328 मुकाबलों की 314 पारियों में 44.36 की औसत से 11579 और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप के 25 मुकाबलों की 23 पारियों में 35.05 की औसत से 666 रन निकले हैं.
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उनका जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292, वनडे की 283 पारियों में 31.79 की औसत से 273 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 19 पारियों में 27.75 की औसत से 12 सफलता प्राप्त की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jacques kallis, South africa, South Africa Cricket
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 22:29 IST