हाइलाइट्स
भारत-बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर के लिए बांग्लादेश दौरा अहम
उनकी जगह लेने के लिए कई बल्लेबाज कतार में खड़े हैं
नई दिल्ली. बांग्लादेश से वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट में टक्कर होगी. भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज अहम है. ऐसे में टीम इंडिया जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी. हालांकि, इस टेस्ट से पहले टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर केएल राहुल कप्तानी करेंगे और टीम के उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे.
भारत ने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल जुलाई में खेला था. उस मैच में भी रोहित नहीं खेले थे. उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी और ऋषभ पंत उप-कप्तान थे. ऐसे में यही उम्मीद थी कि पंत ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में टीम के उप-कप्तान होंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ नहीं और पुजारा को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई.
चेतेश्वर पुजारा के लिए भी बांग्लादेश सीरीज काफी अहम होगी. इस सीरीज के जरिए उनके पास भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा. पिछले दो साल से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने बीते 24 महीने में 19 टेस्ट में 27.20 की औसत से 952 रन बनाए हैं. इस अवधि में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला.
इस साल की शुरुआत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 124 रन बनाए थे. इस सीरीज में उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला था. इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में हुई दो टेस्ट की सीरीज में भी पुजारा 95 रन ही बना पाए थे. बड़ी पारी खेलने में लगातार नाकाम रहने के कारण ही उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई थी.
पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था
पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ इस साल हुई टेस्ट सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड का रुख किया और काउंटी क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसी प्रदर्शन की वजह से पुजारा की इस साल इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले गए इकलौते टेस्ट से टीम में वापसी हुई. भारत यह टेस्ट हार गया था. हालांकि, पुजारा ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था.
बांग्लादेश-ए के खिलाफ अर्धशतक लगाया था
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पुजारा इंडिया-ए की तरफ से खेले थे. उन्होंने बांग्लादेश-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका था और टीम की जीत में अहम रोल निभाया था.
अब पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए पुजारा के लिए यह सीरीज लाइफलाइन है. इसीलिए इस बल्लेबाज ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा कि सोमवार की सही शुरुआत. पुजारा ने प्रैक्टिस सेशन के साथ कोच राहुल द्रविड़ के साथ काफी वक्त बिताया. इस दौरान द्रविड़ ने उन्हें बैटिंग टिप्स भी दिए.
IND vs BAN: ऋषभ पंत के साथ ये क्या हो रहा? चोट के कारण पहले वनडे से बाहर, अब अहम पद भी छिना
पुजारा के लिए क्यों अहम है बांग्लादेश सीरीज?
चेतेश्वर पुजारा ने पिछला टेस्ट शतक जनवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ठोका था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 193 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके बाद से ही टेस्ट में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है और वो रन बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे तो फिर उनके लिए टेस्ट टीम में जगह बनाए रखना बेहद मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह लेने के लिए कई बल्लेबाज कतार में खड़े हैं. सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाज लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, KL Rahul, Rishabh Pant, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 14:57 IST