टीम से निकाला गया, मजबूरी में बना कमेंटेटर, 4 साल बाद हुई वापसी, फिर IPL में रनों को तरसा विराट का दोस्‍त!

Photo of author


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबतक खेले छह में से तीन मुकाबले जीत चुकी है और वो प्‍वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्‍थान पर है. विराट कोहली, फाफ डु प्‍लेसिस और ग्‍लेन मैक्‍सेवल के शानदार प्रदर्शन के कारण निचले क्रम के बैटर्स पर फिलहाल ज्‍यादा बोझ नहीं आ रहा है. हालांकि टीम में एक सीनियर खिलाड़ी ऐसा भी है जो लगातार रन बनाने से चूक रहा है. विकेटकीपर बेट्समैन दिनेश कार्तिक लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

01

नई दिल्‍ली. क्रिकेट के इतिहास में कई प्‍लेयर ऐसे हैं जिन्‍होंने संन्‍यास लिए बिना कमेंट्री को पेशे के रूप में चुना. इस बीच वो देश-विदेश में क्रिकेट भी खेलते रहे. आईपीएल एक ऐसा मंच है जिसके माध्‍यम से कई क्रिकेटर लाइमलाइट में आए और फिर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेले. ऐसे भी प्‍लेयर हैं जो टीम से ड्रॉप होने के बाद आईपीएल के माध्‍यम से ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे. (IPL)

02

टीम इंडिया का एक प्‍लेयर ऐसा भी है जो चार साल से भारतीय टीम से बाहर था. आईपीएल के माध्‍यम से उसकी रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया में वापसी हुई. इसके बाद वो टी20 विश्‍व कप भी खेला. फिर टीम से ड्रॉप हुआ. खराब फॉर्म ने उसे इस कदर जकड़ लिया है कि वो अब आईपीएल टीम से बाहर होने के कगार पर है. (IPL)

03

हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक की. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच साल 2019 में खेले गए 50 ओवरों के विश्‍व कप के सेमीफाइनल के बाद कार्तिक को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. कुछ समय बात केकेआर ने भी उन्‍हें कप्‍तानी से हटा दिया. इसके बाद यह विकेटकीपर बैटर कमेंट्री करता नजर आया. आइपीएल 2022 से पहले आरसीबी ने कार्तिक को खरीदा और उनकी किस्‍मत चमक गई. (Dinesh Karthik/Instagram)

04

कार्तिक ने आईपीएल 2022 में खेले 16 मैचों में 55 की औसत और 183 की स्‍ट्राइकरेट से 330 रन ठोक दिए थे. आरसीबी के लिए इस प्रदर्शन के दम पर ही दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई. वो ऑस्‍ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्‍व कप का हिस्‍सा भी बने लेकिन बल्‍ले की चमक दिखाने से फेल होने पर उनकी फिर छुट्टी कर दी गई. (IPL)

05

इस साल आईपीएल में कार्तिक के बल्‍ले ने एक बार फिर चुप्‍पी साध ली है. इस सीजन वो छह मैचों में नौ की औसत और 140 की स्‍ट्राइकरेट से 45 रन ही बना पाए हें. यही वजह है कि इस वक्‍त कार्तिक आरसीबी पर भी बोझ बन गए हैं. फाफ डु प्‍लेसिस की कप्‍तानी वाली टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक अच्‍छा रहा है. यही वजह है कि फिलहाल बैटिंग ऑर्डर में ज्‍यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. (IPL)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: