टी20 की सेंचुरी मशीन पर IPL में लग जाता है ग्रहण! 10 साल से हाथ खाली, क्या इस बार सूखा होगा खत्म?

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL 2023 में आज शाम मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी
रोहित शर्मा का बल्ला पिछले सीजन में रहा था खामोश, 19 की औसत से बनाए थे रन

नई दिल्ली. IPL 2023 में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रविवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 खिताब जीते हैं. लेकिन, पिछले सीजन में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम 4 जीत और 10 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. इस बार टीम ने कैमरन ग्रीन जैसे धाकड़ ऑलराउंडर को खरीदकर अपनी बैटिंग को और मजबूत किया है. हालांकि, टीम के पास सूर्यकुमारा, टिम डेविड जैसे पावर हिटर भी हैं.

कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. उनका बल्ला चलता है तो फिर टीम भी चल निकलती है और अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित होता है. ऐसे में रोहित शर्मा की नजर आईपीएल 2023 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी. रोहित ने पिछली बार आईपीएल में 2016 में 30 की औसत से रन बनाए थे. तब उन्होंने 45 की औसत से 489 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 133 का रहा था. लेकिन, उसके बाद से 6 सीजन बीत गए हैं लेकिन, रोहित 30 की औसत से रन नहीं बना पाए हैं.

रोहित की पिछले 3 IPL में 4 फिफ्टी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 19.14 की औसत से 268 रन बनाए थे. उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ा था और मुंबई की टीम आखिरी स्थान पर रही थी. पिछले 6 सीजन में रोहित का ये सबसे कम औसत था. पिछले तीन आईपीएल सीजन में रोहित के बल्ले से महज 4 अर्धशतक निकले हैं. जबकि इंटरनेशनल टी20 में अगर उनका रिकॉर्ड देखें तो वो गजब का है.

5 साल बाद वापसी… पहले ही मैच में जमाई धाक… रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर

IPL 2023 से बाहर हो चुके हैं लगभग 1 दर्जन खिलाड़ी, लिस्ट में 2 कप्तान भी शामिल

रोहित ने आईपीएल में 1 शतक लगाया है
रोहित इंटरनेशनल टी20 में सेंचुरी मशीन हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा 4 शतक हैं. लेकिन, आईपीएल में उनके बल्ले को ग्रहण लग जाता है. रोहित ने अबतक आईपीएल में 227 मैच खेले हैं. लेकिन, शतक एक ही जमाया है, वो भी 2012 में. इसके बाद 10 साल गुजर गए हैं और उनके बल्ले से आईपीएल में कोई शतक नहीं निकला.

आईपीएल में शतक जमाने के मामले में विराट कोहली उनसे काफी आगे हैं. कोहली ने 223 मैच में 5 शतक ठोके हैं. ऐसे में रोहित आईपीएल 2023 में इस सूखे को जरूर खत्म करना चाहेंगे और अगर ओपनिंग मैच में विराट कोहली की आरसीबी के खिलाफ वो ऐसे करने में सफल रहते हैं तो फिर मुंबई के लिए इससे बेहतर शुरुआत क्या हो सकती है.

Tags: IPL 2023, MI vs RCB, Mumbai indians, Rohit sharma, Royal Challengers Bangalore



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: