टेस्ट क्रिकेट में 100 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा इंग्लैंड का बैटर, 5वीं पारी में ठोका दूसरा शतक

Photo of author


नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 275 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 108 रन की पारी खेली. उनके अलावा बेन डकेट ने 79 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 355 रन का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने चार, जाहिम महदूद ने तीन जबकि मोहम्मद नवाज ने एक विकेट चटकाया. इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक ने सिर्फ 5वीं टेस्ट पारी में दूसरा शतक ठोका है.

टेस्ट क्रिकेट में 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के 23 वर्षीय बैटर हैरी ब्रूक को इसी साल सितंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. पहले टेस्ट मैच में वह सिर्फ 12 रन ही बना सके. इसके बाद टी20 क्रिकेट में उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान दौरे पर जगह मिली. ब्रूक ने अब तक दो टेस्ट में करीब 102 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर दो शतक और अर्धशतक जड़ा है.

अबरार अहमद ने पहले टेस्ट में चटका डाले 11 विकेट
युवा स्पिनर अबरार अहमद ने डेब्यू टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को यह वापसी का मौका दिया है. उन्होंने पहली पारी में सात विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में चार विकेट लिया. डेब्यू टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले अबरार पाकिस्तान के पहले गेंदबाज हैं.

Tags: Babar Azam, Ben stokes, England, Pakistan, Test cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: