हाइलाइट्स
डु प्लेसिस और विराट के बाद मोहाली में RCB के गेंदबाज चमके
पंजाब किंग्स को मिली शर्मनाक शिकस्त
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की टीम को 24 रन से जीत मिली. मोहाली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रन पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार आरसीबी यह मुकाबला 24 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही.
लक्ष्य का पीछा करते हुए 146 रन पर ढेर हुई पंजाब:
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अथर्व तायडे के रूप में लगी. अथर्व चार रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में 46 और जितेश शर्मा ने मध्यक्रम में 27 गेंद में 41 रन की जुझारू पारी खेली. लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- साथी खिलाड़ी ने अर्जुन को बताया MI का नया यॉर्कर किंग, दोस्त के घर खाने का खूब उठाया था लुत्फ
आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बिखेरा जलवा:
मोहाली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए डु प्लेसिस ने जहां 56 गेंद में पांच चौके एवं पांच छक्के की मदद से 84 रन की धुआंधार अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं कोहली ने 47 गेंद में पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 59 रन का योगदान दिया.
पंजाब के लिए बरार और आरसीबी के लिए सिराज गेंदबाजी में चमके:
पंजाब किंग्स के लिए आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज हरप्रीत बरार रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. वहीं आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए. इसके अलावा वानिन्दु हसरंगा ने भी दो विकेट लिए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 19:10 IST