‘डूबते को तिनके का सहारा’..दिल्ली कैपिटल्स को मिली खुशखबरी, क्या टीम आरसीबी के खिलाफ करेगी वापसी?

Photo of author


हाइलाइट्स

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है.
आरसीबी और दिल्ली की टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी.

नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2023 में लड़खड़ा गई है. अभी तक दिल्ली ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं और टीम को अभी भी जीत की तलाश है. डेविड वॉर्नर एंड कंपनी अब शनिवार को अपना पांचवा मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले टीम को एक खुशखबरी मिल चुकी है. जिसके बाद दिल्ली के फैंस ने राहत की सांस ली होगी. ऑलराउंडर मिचेल मार्श शादी के बाद एक बार फिर टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

मिचेल मार्श ने 9 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ शादी कर ली है. दोनों की सगाई 11 सितंबर 2021 की हो गई थी. शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद स्टार ऑलराउंडर शादी के लिए स्वदेश लौट गए थे. लेकिन अब वह टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी वापसी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में दिल्ली की तरफ से लिखा गया, ‘मिचेल मार्श वापस आ चुके हैं और जोश भरने के लिए तैयार हैं.’

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Mitchell Marsh





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: