हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है.
आरसीबी और दिल्ली की टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2023 में लड़खड़ा गई है. अभी तक दिल्ली ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं और टीम को अभी भी जीत की तलाश है. डेविड वॉर्नर एंड कंपनी अब शनिवार को अपना पांचवा मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले टीम को एक खुशखबरी मिल चुकी है. जिसके बाद दिल्ली के फैंस ने राहत की सांस ली होगी. ऑलराउंडर मिचेल मार्श शादी के बाद एक बार फिर टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
मिचेल मार्श ने 9 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ शादी कर ली है. दोनों की सगाई 11 सितंबर 2021 की हो गई थी. शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद स्टार ऑलराउंडर शादी के लिए स्वदेश लौट गए थे. लेकिन अब वह टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी वापसी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में दिल्ली की तरफ से लिखा गया, ‘मिचेल मार्श वापस आ चुके हैं और जोश भरने के लिए तैयार हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Mitchell Marsh
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 17:13 IST