डेब्यू टेस्ट में खाए थे 6 गेंद में 6 चौके, अब 4 पारियों में ठोकी तीसरी फिफ्टी; पाकिस्तान को मिला लंबी रेस का घोड़ा

Photo of author


हाइलाइट्स

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा
सऊद शकील अपने पहले टेस्ट शतक से 6 रन से चूके
बाएं हाथ के इस बैटर ने चौथी टेस्ट पारी में तीसरी फिफ्टी ठोकी

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था. इसमें बाएं हाथ के बैटर सऊद शकील भी शामिल थे. शकील बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. हालांकि, उनका टेस्ट डेब्यू यादगार नहीं रहा. इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक ने उनके ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे. इसके साथ ही शकील के नाम डेब्यू टेस्ट में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया था, जिसे शायद ही कोई याद रखना चाहेगा.

सऊद डेब्यू टेस्ट में गेंदबाजी में भले ही रंग जमाने में नाकाम रहे. लेकिन, बल्लेबाजी में उन्होंने अपना दम दिखाया. पहली पारी में 37 रन बनाने के बाद शकील ने अपनी दूसरी ही पारी में 76 रन ठोक डाले थे. सऊद ने रावलपिंडी टेस्ट में बल्ले से अपनी जो काबिलियत साबित की थी, उसे मुल्तान टेस्ट में भी दिखाया.

एक ओर जहां बाबर आजम और रिजवान जैसे बल्लेबाज दूसरी पारी में जल्दी पवेलियन लौट गए. वहीं, दूसरी ओर सऊद दीवार की तरह इंग्लिश गेंदबाजों के सामने डटे रहे. उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े और पाकिस्तान को आखिर तक मैच में बनाए रखा.

सऊद 6 रन से पहला टेस्ट शतक चूके
सऊद मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में महज 6 रन से शतक से चूक गए. हालांकि, उनकी 94 रन की पारी भी पाकिस्तान के लिहाज से खास रही. मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रन की दरकार थी. इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 100 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सऊद शकील ने पहले इमाम-उल-हक के साथ चौथे विकेट के लिए 196 गेंद में 108 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद, छठे विकेट के लिए मोहम्मद नवाज के साथ 80 रन जोड़े. इन दोनों साझेदारी की वजह से ही पाकिस्तान मैच में बना रहा.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया
सऊद ने मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सबसे बेहतर ढंग से सामना किया. इसे एक आंकड़े से समझा जा सकता है. इस टेस्ट में सऊद ने पहले तीन दिन में तेज गेंदबाजों की 200 से अधिक गेंद खेली और इसमें से 93.24 फीसदी गेंदों को उन्होंने पूरे नियंत्रण से खेला, जोकि कप्तान बाबर (93.04%) से भी बेहतर है.

सऊद ने 7 साल पहलेकिया था फर्स्ट क्लास डेब्यू
7 साल पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले सऊद को इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में हुए पिछले टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. वो पिछले एक साल में कई बार पाकिस्तान की टीम में चुने गए. लेकिन, उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका इंतजार खत्म हुआ और दो टेस्ट में ही इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह साबित कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए लंबी रेस के घोड़े साबित होने वाले हैं.

PAK vs ENG: जो रूट ने रनों के पहाड़ के बाद विकेट का अर्धशतक पूरा किया, बने पहले इंग्लिश खिलाड़ी

IND vs BAN: ऋषभ पंत के साथ ये क्या हो रहा? चोट के कारण पहले वनडे से बाहर, अब अहम पद भी छिना

सऊद ने अब तक 58 फर्स्ट क्लास मैच में 52 से अधिक की औसत से 4306 रन बनाए हैं. उनका कन्वर्जन रेट भी शानदार है. सऊद ने 15 शतक और 19 शतक लगाए हैं. वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में भी वो 45 से अधिक की औसत से 2480 रन बना चुके हैं.

Tags: Babar Azam, Ben stokes, Mohammad Rizwan, Pakistan, Pakistan vs England



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: