दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में खिलाड़ियों के चयन को लेकर खड़े किए सवाल, बोले- चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों ….

Photo of author


हाइलाइट्स

तमिलनाडु के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर हैं बाबा इंद्रजीत.
दिनेश कार्तिक ने इंडिया ‘ए’ में शामिल करने की लगाई गुहार.

नई दिल्ली: भारत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ताओं की लिस्ट में जगह नहीं बना पाते. कई बार खिलाड़ियों को अनदेखा कर दिया जाता है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) के साथ हुआ. जिसको लेकर सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी नाराज़गी जताई.

बाबा इंद्रजीत ने बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ चयन नहीं होने पर न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा,” मैंने दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद सिलेक्शन पैनल के पूर्व सदस्य सुनील दोषी से बात की थी. उन्हें मैंने बताया था कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर होना मेरे लिए निराशजनक था. मैं हर बार अपना नाम नहीं देखकर निराश हो जाता हूं. मैं इसका कारण नहीं जानता”.

IND vs BAN 3rd ODI LIVE SCORE: ईशान किशन ने बांग्लादेश में रचा इतिहास, वनडे में जड़ी डबल सेंचुरी

इंद्रजीत के समर्थन में उतरे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा,” अब समय आ गया है कि चयनकर्ता उनके प्रदर्शन पर नजर रखे और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें. उन्होंने बहुत कुछ किया है. किसी भी तरह से उन्हें भारत ए के लिए खेलने से वंचित नहीं किया जा सकता.

News18 Hindi

बता दें कि इंद्रजीत ने 85 फर्स्ट क्लास इनिंग्स में कुल 3987 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.16 का रहा है. उन्होंने इन पारियों में कुल 13 शतक भी जड़े हैं. उनका उच्चतम स्कोर 200 का रहा है. लिस्ट ‘ए’ मैचों की बात करे तो उन्होंने 42 इनिंग्स में खेलते हुए 1268 रन बनाए हैं. उनका औसत 45 का रहा है और 1 शतक जड़ा है. 2023 आईपीएल से पहले इंद्रजीत को केकेआर ने रिलीज कर दिया है. वह अब नए खरीददार की खोज में हैं.

Tags: Dinesh karthik, India a, India vs Bangladesh



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: