हाइलाइट्स
दिल्ली का आज बैंगलोर से होगा सामना
लगातार 4 मैच हार चुकी है वॉर्नर की टीम
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. 4 मैच गंवाने के बाद दिल्ली प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है. आरसीबी से हारने की सूरत में डेविड वॉर्नर की टीम के लिए लीग में आगे का रास्ता और संकरा हो जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन पर फ्रेंचाइजी के सह-मालिक सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई बदलावों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को एक जीत तक नसीब नहीं हुई है. दिल्ली को जीत की पटरी पर लाने के लिए रिकी पोंटिंग क्या तरीका अपनाते हैं ये देखने वाली बात होगी.
हालांकि, अभी बात करते हैं आईपीएल के पांचवें सीजन की. दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग और कोच थे ग्रेग शिफर्ड. आईपीएल के शुरुआती दौर में मैच के बाद होने वाली पार्टियां खासी चर्चित थीं. देर रात तक चलने वाली इन पार्टियों में क्रिकेटर्स, फ्रेंचाइजी ओनर्स, सेलीब्रिटी व चुनिंदा लोग आते और फुल धमाल होता था. आईपीएल 2012 में दिल्ली जिस तरह से मैच हार रही थी, उससे कोच ग्रेग शिफर्ड बेहद नाराज थे. उनका गुस्सा टीम के रवैये को लेकर भी था जो आसानी से मैच हाथ से निकलने दे रहा था.
नहीं मानी कोच की हिदायत
दिल्ली की टीम एक मैच में हार के बाद जब होटल पहुंची तो ग्रेग शिफर्ड ने सभी प्लेयर्स को हिदायत दी कि कोई पार्टी में नहीं जाएगा. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, आज रात आप लोग ये सोचिए कि गलती कहां हुई और उसे कैसे सुधारा जाना चाहिए. खिलाड़ियों ने कोच की बात एक कान से सुनी और दूसरे से निकाल दी. देर रात एक-एक कर सभी कमरे से बाहर आए और पहुंच गए पार्टी में. कप्तान वीरेंद्र सहवाग खुद भी पार्टी में शामिल होने वालों में से थे.
कौन हैं हैरी ब्रूक… आईपीएल 2023 की जड़ी पहली सेंचुरी… हैदराबाद ने ऑक्शन में जमकर बहाया था पैसा
जब यह बात ग्रेग को पता चली तो उनका पारा और चढ़ गया. वह हाथ में एक छड़ी लिए पार्टी में पहुंचे. दिल्ली का जो भी खिलाड़ी सामने दिखा उसे एक-दो जमाते हुए फौरन रूम में जाने को कहा. दो-चार खिलाड़ी ही ग्रेग शिफर्ड की जद में आ पाए, क्योंकि खबर फैलते ही बाकी सब कमरों की तरफ भाग खड़े हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL 2023, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 14:08 IST