दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 5 मैच में जितने 6 लगाए, उससे ज्‍यादा CSK और RCB ने एक मैच में ठोके

Photo of author


नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग-2003 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) टीम पांच मैचों के बाद भी अब तक जीत का इंतजार कर रही है. डेविड वॉर्नर (David Warner) की इस टीम के लिए मैच-दर-मैच बद से बदतर होती जा रही हैं. DC को अपना अगला यानी छठा मैच गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है और टीम प्रबंधन के सामने सबसे कठिन चुनौती खिलाड़‍ियों का मनोबल बढ़ाकर उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की है. वैसे तो बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन इस हार का कारण है लेकिन बाउंड्री खासकर छक्‍कों के जरिये स्‍कोर को तेजी से बढ़ाने में नाकामी भी टीम को भारी पड़ी है.

ऐसे समय जब आईपीएल -2023 में 400 छक्‍के (आंकड़े MI vs SRH मैच तक के) ठोके जा चुके हैं, दिल्‍ली के बल्‍लेबाज 5 मैचों में अब तक महज 15 छक्‍के ही लगा पाए हैं. मजे की बात यह है कि इस सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से ज्‍यादा छक्‍के तो सोमवार के मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्‍लेबाजों ने ही जड़ दिए थे.

सोमवार के मैच में लगे थे कुल 33 छक्‍के
सोमवार का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (RCB vs CSK) का यह मुकाबला क्रिकेटप्रेमियों के लिए छक्‍कों की ‘दावत’ की तरह था. इस मैच में कुल 33 छक्‍के (33 Sixes in a Match) लगे थे जो IPL के किसी मैच में लगे छक्‍कों की सर्वाधिक संख्‍या रही.इससे पहले वर्ष 2018 में CSK और RCB तथा 2020 में CSK और RR (राजस्‍थान रॉयल्‍स) के मैच में भी 33-33 छक्‍के लगे थे. इस मैच में CSK के बल्‍लेबाजों ने 17 और RCB के बल्‍लेबाजों ने 16 छक्‍के जड़े थे. यह संख्‍या दिल्‍ली कैपिटल की ओर से इस सीजन में अब तक लगाए गए कुल छक्‍कों (15) से भी ज्‍यादा है.

मैक्‍सवेल ने सर्वाधिक 8 छक्‍के लगाए थे

मैच में RCB के ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) ने 8, कप्‍तान फाफ डुप्‍लेसी ने 4, सुयश प्रभुदेसाई ने दो और शाहबाज अहमद व दिनेश कार्तिक ने एक-एक छक्‍का लगाया था जबकि CSK की ओर से डेवोन कोनवे (Devon Conway) ने छह और शिवम दुबे (Shivam Dube)ने पांच, अजिंक्‍य रहाणे और मोइन अली ने दो-दो तथा अंबाती रायुडु व रवींद्र जडेजा ने एक-एक छक्‍का लगाया था.बेंगलुरू में हुए इस मैच में चेन्‍नई ने 20 ओवर्स में 226 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर्स में टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बैटर्स ने 5 मैचों में लगाए कुल 15 छक्‍के
दूसरी ओर, दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो पांच मैचों के बाद उसके खाते में कुल 15 छक्‍के हैं, इसमें सर्वाधिक 9 छक्‍के अक्षर पटेल (Axar Patel) ने लगाए हैं. अभिषेक पोरेल व अमन खान ने दो-दो और मनीष पांडे व रिली रोसोयु ने एक-एक छक्‍का लगाया है.कप्‍तान डेविड वॉर्नर इस सीजन में DC के लिए सबसे ज्‍यादा रन (45.60 के औसत से 228 रन) बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. वॉर्नर की पहचान गेंद पर निर्ममता से प्रहार करने वाले बल्‍लेबाज के तौर पर है लेकिन इस सीजन में उनके बल्‍ले से अब तक कोई छक्‍का नहीं निकला है.

172 रन रहा है दिल्‍ली का सर्वोच्‍च स्‍कोर
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को लखनऊ सुपरजाइंट्स, गुजरात टाइटंस, राजस्‍थान रॉयल्‍स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार मिली है. इस दौरान दिल्‍ली की टीम का सर्वोच्‍च स्‍कोर 172 रन रहा है जो टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.

Tags: Chennai super kings, Delhi Capitals, Indian premier league, IPL 2023, Royal Challengers Bangalore



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: