हाइलाइट्स
क्विंटन डि कॉक की गैरमौजूदगी में लखनऊ के ओपनर ने मचाया धमाल.
काइल मेयर्स ने आईपीएल के डेब्यू मैच में आतिशी पारी खेली.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च को हुआ. शनिवार की शाम तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. 16वें सीजन की शुरुआत में ही खिलाड़ियों ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है. उन्हीं में से एक नाम काइल मेयर्स (Kyle Mayers) का निकलकर आया है. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के डेब्यू मैच में ही आक्रामक बैटिंग कर पेंच फंसा दिया है.
काइल मेयर्स को लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 50 लाख रुपए में खरीदा था. पिछले सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में उनकी किस्मत चमकी. क्विंटन डिकॉक की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल गया. लेकिन 14 रन पर बैटिंग करते ही मेयर्स को एक बड़ा जीवनदान मिला, जब वह चेतन सकारिया की गेंद पर चकमा खा गए. कैच खलील अहमद के हाथों से छिटक गया, उसके बाद इस बल्लेबाज ने अविश्वसनीय तरीके से बैटिंग की.
Fearless cricketer @imK_Ahmed13 #khaleelAhmed #IPLonJioCinema#IPL2023 #DCvsLSG #LSGvDC pic.twitter.com/xLmSafot0u
— Sanjeev Sardesai (@Sardesas) April 1, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Qinton De Kock
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 21:10 IST