द्रविड़ ने क्‍या कहा पता नहीं…मैंने सोचना बंद कर दिया था, हिटमैन का सामना करने से पहले विराट ने याद की बेस्‍ट पारी

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल में आरसीबी आज खेलेगी अपना पहला मैच
रोहित की मुंबई इंडियंस से होगी बैंगलोर की टक्‍कर

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. मेलबर्न के मैदान में आखिरी गेंद तक गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 19वें ओवर में पाकिस्‍तान के स्‍पीड स्‍टार हारिस रउफ की गेंद पर दो लगातार छक्के उड़ाए थे. विराट ने इसे अपने टी20 की बेस्ट पारी करार दिया था. हाल ही में विराट ने उस पारी को याद करते हुए कहा, इसे बयां कर पाना मुश्किल है.

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी. इस मुकाबले से पूर्व विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान कहा, बहुत से लोगों ने मुझसे जानना चाहा कि उस वक्‍त आप क्या सोच रहा थे…आपने कैसे योजना बनाई, लेकिन सच कहूं तो मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था. विराट ने कहा, मैं उस वक्‍त इतने दवाब में था कि मेरा दिमाग 12 वें और 13 वें ओवर तक पूरी तरह से बंद हो गया था. मुझे याद है कि ब्रेक में राहुल भाई (द्रविड़) मेरे पास आए, लेकिन उन्‍होंने क्‍या कहा ये मुझे बिल्कुल भी याद नहीं है.

‘ऐसी पारी दोबारा खेल पाना मुश्किल’
विराट कोहली ने कहा, मुझे वाकई में कुछ याद नहीं और मैंने यह बात उन्हें (राहुल द्रविड़) भी बताई थी. मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता कि आपने मुझसे ब्रेक में क्या कहा था. विराट ने कहा, पाकिस्‍तान के खिलाफ उस पारी को मैं कैसे खेल पाया, इस बारे में मेरे पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है. इतना जरूर है वैसी पारी दोबारा खेल पाना काफी मुश्किल है.

KKR के स्‍टार ने बीवी के दबाव में बदला खेल, बन गया खूंखार, अब खोल रहा गेंदबाजों के धागे

मैच के बीच दीवार फांद पाकिस्‍तान ड्रेसिंग रूम में घुसे सौरव, बॉलर के साथ किया ऐसा, बन गया था…

विराट कोहली ने कहा, मैंने उस वक्‍त प्लान बनाना और सोचना बंद कर दिया तब मुझे लगा कि कोई बड़ी चीज मुझे गाइड कर रही है. मैं पहले भी ऐसा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह काम नहीं कर रहा था. मुझे तब यह सीख मिली कि अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना बंद करो क्योंकि यह आपको वास्तविकता से दूर कर देता है. उस रात क्या हुआ मैं इसे कभी नहीं समझा सकता हूं.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: