धोनी 40 प्लस उम्र में कर पाएंगे धमाका?… राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को खतरा… 115 रन के साथ बनेंगे नंबर वन

Photo of author


हाइलाइट्स

धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 4 में से 2 मैच जीते हैं
माही 40 प्लस उम्र में इतिहास रचने की दहलीज पर

नई दिल्ली. दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)  ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी बेशक 41 साल के हो गए हों, लेकिन इसका असर उनके खेल पर नहीं पड़ा है. माही की कप्तानी में सीएसके ने मौजूदा सीजन में 4 में से 2 मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले धोनी के जज्बे को हर कोई सलाम करता है. दाएं हाथ का यह बैटर आईपीएल में 40 प्लस उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तेजी से आगे बढ़ रहा है. माही के निशाने पर महान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड है.

महेंद्र सिंह धोनी ने 40 से ज्यादा उम्र के बैटर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. माही ने अभी तक 367 रन बनाए हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में 40 प्लस उम्र में 471 रन बनाए थे. ओवरऑल की बात करें तो धोनी जल्द ही वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle)  का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं जो 481 रन के साथ टॉप पर मौजूद हैं. धोनी ने हाल में किसी एक आईपीएल टीम की ओर से बतौर कप्तान 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. वह पहली बार साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बने थे.

यह भी पढ़ें:युवराज से लेकर राशिद खान तक… IPL में कितने कप्तान ले चुके हैं हैट्रिक? एक तो 2 बार हासिल कर चुका है ये मुकाम

पिता डॉक्टर… मां वकील… रग्बी को छोड़ क्रिकेट से कैसे हुआ प्यार… दिलचस्प है पेस बॉलर बनने की कहानी

ओवरऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी चौथे नंबर पर
इस लिस्ट में गेल और द्रविड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का नंबर आता है. डेक्कन चार्जर्स और पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके गिली ने 466 रन बनाए हैं वहीं धोनी ओवरऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं.

सीएसके को ग्रुप स्टेज पर अभी 10 मैच और खेलने हैं
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 115 रन की दरकार है. माही इस सीजन गेल के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. सीएसके की टीम यदि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है तो, धोनी के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान हो जाएगा. उन्होंने इस सीजन अभी तक 4 मैच खेले हैं और लीग स्टेज पर सीएसके के पास अभी 10 मैच और हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है.

Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2023, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: