हाइलाइट्स
IPL 2023 कमबैक करने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा है
पिछले साल नेट बॉलर रहे गेंदबाज इस बार चैपियन टीम से खेल रहा
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 उन खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा रहा है, जिन्होंने लंबे वक्त बाद कमबैक किया. इसमें से एक भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा हैं. मोहित आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि मोहित पिछले सीजन में गुजरात के नेट बॉलर थे और आईपीएल के 16वें सीजन में मोहित का कमबैक हुआ और वापसी कमाल की रही. हार्दिक पंड्या ने मोहित को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मौका दिया था और इस तेज गेंदबाज ने इसे पूरी तरह भुनाया औऱ अपने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसी प्रदर्शन की वजह से मोहित अपने कमबैक में ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
मोहित शर्मा 34 साल के हो गए हैं और एक तेज गेंदबाज के इतनी उम्र में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी आसान नहीं होती. उस पर से वो गेंदबाज जो आईपीएल 2014 में पर्पल कैप होल्डर रहा हो. भारत के लिए 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला हो. इसके बाद 7 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा हो. इतना ही नहीं, आईपीएल 2022 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा होगा और 2021 में भी आईपीएल से बाहर रही रहा. यानी इतने लंबे इंतजार के बाद अगर कोई वापसी करता है, तो इसका मतलब वो खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत है.
मोहित ने 1 साल कोशिश का प्रण लिया था
मोहित शर्मा की वापसी को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर और उनके कोच विजय यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बड़ी बात कही. विजय ने बताया कि पिछले साल मैंने मोहित से यूं ही पूछ लिया कि क्या एक खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट में दिलचस्पी खत्म हो गई? क्या कोचिंग अगला कदम हो सकता है? तब मोहित शर्मा ने जवाब दिया, “नहीं सर, एक साल और कोशिश करूंगा.”
मोहित 3 साल पहले आईपीएल खेले थे
मोहित पिछली बार 2020 में यूएई में हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. लेकिन, पिता के निधन की वजह से बीच सीजन से ही भारत लौट आए थे. उस सीजन में मोहित 1 ही मैच खेले थे. एक साल पहले ही उनकी बैक सर्जरी हुई थी. इसके बाद मोहित ने वापसी के बारे में सोचने से पहले अपनी फिटनेस पर काम करने का फैसला लिया.
मोहित ने काफी मेहनत की: कोच
विजय यादव ने बताया, “मोहित की खुद को लेकर सोच साफ थी. जब मैं उसे फोन करता था वो ट्रेनिंग ही कर रहा होता था और फिर वो दिन आ ही गया जब उसने 3 साल बाद पहला आईपीएल विकेट लिया और कुल 2 विकेट झटक प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया”.
‘ईगो छोड़कर खेलना आसान नहीं’
मोहित के कोच ने कहा कि आजकल के लड़कों में उतना दम नहीं है, जो मोहित ने दिखाया. उसने अपने ईगो को दरकिनार किया. विश्व कप खेलने वाला और पर्पल कैप जीतने वाला बॉलर अगर नेट गेंदबाज बनता है, तो उससे अंदाजा लगाया जा सकता है. आप खुद सोच लीजिए कि जो भारत के लिए विश्व कप खेला हो और आईपीएल का भी लंबे समय तक खेला हो. वो कैसे नेट बॉलर के तौर पर किसी टीम से जुड़ेगा. यानी मोहित के अंदर आग थी. तभी मैंने समझ लिया था कि उसका कमबैक जरूर होगा. उसे एक बात साबित करनी थी कि वो अभी भी खेल सकता है.
IPL 2023: RCB के खिलाफ मैच से पहले धोनी का संन्यास पर आया बड़ा बयान, कर दिए अपने इरादे साफ
‘मैं लंबे वक्त से मौके का इंतजार कर रहा था’
मोहित ने भी आईपीएल कमबैक पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर कहा था, मैं नेट्स पर क्या कर रहा हूं, उसे असल मुकाबले में टीम के लिए अमल में लाने के मौके का मैं इंतजार ही कर रहा था. मुझे 10 ओवर के बाद गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई और मैंने टीम की जरूरत के मुताबिक बॉलिंग की. इसका श्रेय कोच को जाता है. क्योंकि टीम में हर खिलाड़ी का रोल पहले से साफ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 20:00 IST