नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स के नवनियुक्त कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) नेतृत्व की जिम्मेदारी मिलने के बाद मंगलवार को मंदिर पहुंचे. आईपीएल 2023 की शुरुआत होने से पहले नीतीश राणा कोलकाता के कालीघाट मंदिर में नजर आए. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की. 31 मार्च को आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हो रही है. हालांकि कोलकाता को अपना पहला मैच एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में अनुभवी बैटर नीतीश राणा को केकेआर टीम की कमान सौंपी गई है.
नीतीश राणा के साथ-साथ कोच चंद्रकांत पंडित भी कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पहुंचे थे. दोनों ने टीम की जीत की कामना करते हुए मां काली का आशीर्वाद लिया. इन दिनों मां काली का पर्व नवरात्रि भी चल रहे हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रदर्शन बीते आईपीएल सीजन के दौरान खास अच्छा नहीं रहा था. तब यह फ्रेंचाइजी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी.
नीतीश राणा केकेआर के साथ साल 2018 से जुड़े हुए हैं. दिल्ली का यह बैटर कई मौकों पर कोलकाता की टीम को मुश्किल वक्त पर जीत दिला चुका है. नीतीश रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं. यही वजह है कि श्रेयस के विकल्प के तौर पर फ्रेंचाइजी ने नीतीश को केकेआर में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Nitish rana, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 23:35 IST