पंजाब के गेंदबाज ने टी20 में ‘जड़ा’ खास शतक, 18 गेंद में किया कारनामा, केकेआर को पिलाया पानी

Photo of author


नई दिल्ली. शिखर धवन की अगुआई में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम से कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया. भानुका राजपक्शे के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 191 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. राजपक्शे ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए. जवाब में बारिश के कारण खेल रोक जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में यानी 18 गेंद में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. इसी के साथ उनके टी20 में 100 विकेट भी पूरे हाे गए हैं.

24 साल के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में 2 विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स को बैकफुट पर धकेल दिया. पहले उन्होंने मनदीप सिंह को आउट किया. फिर अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजकर पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद अर्शदीप ने वेंकटेश अय्यर का बड़ा विकेट लिया. बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे वेंकटेश ने 28 गेंद पर 34 रन बनाए. 3 चाैका और एक छक्का जड़ा. पंजाब की ओर से सैम करेन, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और राहुल चाहर को भी एक-एक विकेट मिला.

78वें मैच में पूरा किया शतक
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के 78वें मैच में 22 की औसत से 100 विकेट पूरे हो गए हैं. 32 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. इकोनॉमी 8 से अधिक की है. पिछले सीजन में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर अर्शदीप सिंह को टी20 वलर्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी. वे अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट झटक चुके हैं. 37 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Dhoni ने जिसे दिया मौका, उसे BCCI ने गिल-पंड्या के नीचे पहुंचाया, अब कोहली के बराबर पहुंचकर रचा इतिहास

हालांकि अर्शदीप सिंह 3 वनडे में एक भी विकेट नहीं ले सके. फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो अर्शदीप ने 7 मैच में 25 विकेट लिया है. उनकी नजर अब एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने पर होगी.

Tags: Arshdeep Singh, IPL, IPL 2023



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: