पहले लपके कैच, फ‍िर उड़ाए छक्‍के, प्रीति जिंटा के शाहरुख ने मैदान में काटा बवाल, एक्ट्रेस ने की थी…

Photo of author


हाइलाइट्स

शाहरुख खान ने फील्डिंग और बैटिंग में किया कमाल
लखनऊ के 2 विस्‍फोटक बैटर के बेहतरीन कैच लपके

नई दिल्‍ली. पंजाब किंग्‍स ने हार के सिलसिल को थामते हुए शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से मात दी. पंजाब की जीत में सिकंदर रजा के साथ शाहरुख खान का भी अहम रोल रहा. फील्डिंग के दौरान शाहरुख ने दो बेहतरीन कैच लपके, जिसकी बदौलत पंजाब ने लखनऊ को 159 रन पर रोक दिया. शाहरुख ने जो दो कैच पकड़े उनमें एक क्रुणाल पंड्या और दूसरा निकोलस पूरन का था.
क्रुणाल पंड्या 16 गेंद में 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. वह क्रीज पर जमने की कोशिश में थे. पारी का 14वां ओवर फेंकने आए कगिसो रबाडा की गेंद पर क्रुणाल ने जोरदार हवाई शॉट लगाया. एक बार लगा कि ये तो गया छक्‍का, लेकिन बाउंड्री पर शाहरुख ने बेहतरीन तरीके से कैच लपक लिया. अगली ही गेंद पर लखनऊ को एक और झटका लगा. निकोलस पूरन ने मैदान में आते ही सिक्‍स मारने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर मुस्‍तैद शाहरुख ने उन्‍हें पवेलियन की राह दिखा दी. वहीं, पंजाब की बैटिंग के दौरान शाहरुख खान ने अहम मौके पर 2 छक्‍के ठोके. उन्‍होंने 10 गेंदों में नाबाद 23 रन बना टीम को जीत दिलाई.

प्रीति ने भाईजान से करवाई मुलाकात
शाहरुख खान को जब नाम के आधार पर लोगों बॉलीवुड के किंग खान से जोड़ने की कोशिश की तो तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने साफ कर दिया कि उन्हें शाहरुख से ज्‍यादा सलमान पसंद हैं. पंजाब किंग्‍स की ओनर प्रीति जिंटा को जब यह बात पता चली तो उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये शाहरुख की सलमान खान से मुलाकात करवाई. इस बात का खुलासा खुद शाहरूख ने किया.

पाकिस्‍तान छोड़ा, खतरनाक बीमारी को तोड़ा, IPL में धमााल मचाने वाले पंजाब के खिलाड़ी का सचिन से है खास कनेक्‍शन

30 लाख का नुकसान, पिता के विरोध पर 5 बहनों का मिला साथ, IPL में मौका मिलते ही मचा दिया कोहराम

उन्होंने एक इंटरव्‍यू में यह भी बताया कि उनकी मुलाकात कभी भी शाहरुख खान के साथ नहीं हो सकी. यह बात अलग है कि पंजाब और केकेआर के बीच कई मैच हुए और उस शाहरुख भी मैदान में मौजूद थे, लेकिन दोनों की बातचीत नहीं हो पाई. शाहरुख को 2021 में पंजाब ने बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया था. हालांकि, उन्‍होंने अपनी पहचान मैन फ‍िनिशर के तौर पर बनाई. शाहरुख खान ने अब तक आईपीएल के 24 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए हैं.

Tags: IPL 2023, Preity zinta, Punjab Kings



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: