हाइलाइट्स
आरसीबी के 2 गेंदबाजों की हो रही है वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिल सकता है मौका
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्क्वॉड में दो बेहतरीन खिलाड़ी की वापसी हो गई है. उम्मीद है कि आज के मुकाबले में फाफ डुप्लेसी उन्हें मौका देकर अपनी टीम को थोड़ा और मजबूत करना चाहेंगे.
हम बात कर रहे श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड को लेकर, हसरंगा इस हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है. दरअसल, हसरंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त थे. इस वजह से वह आईपीएल के कुछ शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सके. वहीं हेजलवुड चोट के कारण बाहर थे. आरसीबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी है.
बता दें कि हसरंगा के खिलाफ बैटिंग करना किसी बैटर के लिए आसान नहीं होता. वह दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और शानदार बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं. हसरंगा ने 18 आईपीएल मैचों में अब तक 26 विकेट लिए हैं. वहीं हेजलवुड भी शानदार गेंदबाज़ी करने के लिए जानें जाते हैं. उन्होंने 24 आईपीएल मैचों अब तक 32 विकेट अपने नाम किए हैं.
आज होने वाले मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट किसे मौका देती है. वेन पार्नेल ने पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 40 रन लुटाए थे. लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे. तो उन्हें बाहर करना नामुमकिन सा है. वही इंग्लैंड के डेविड विली ने 4 ओवर में 32 रन दिए थे. लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके थे. ऐसे में हसरंगा और हेजलवुड में से किसी एक को डेविड विली की जगह दी जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Josh Hazlewood, Royal Challengers Bangalore, Wanindu Hasaranga
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 13:05 IST