हाइलाइट्स
पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने डेब्यू पर रचा इतिहास
पहले ही टेस्ट मैच में अबरार ने झटके कुल 10 विकेट
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रही है. पहला मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी की है. युवा स्पिनर अबरार ने डेब्यू में कमाल का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को यह वापसी का मौका दिया है. उन्होंने पहला मैच खेलते हुए 10 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया और ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने.
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट में तीसरे दिन पकड़ मजबूत कर ली. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन डेब्यू कर रहे स्पिनर अबरार ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. रावलपिंडी टेस्ट में 600 से ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लिश टीम यहां महज 281 रन पर सिमट गई. हालांकि पाकिस्तान के बैटर ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और पहली पारी में 202 रन पर ही ढेर हो गए.
डेब्यू पर 10 विकेट लेकर अबरार ने रचा इतिहास
अबरार अहमद पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम की पहली पारी में कमर तोड़कर रख दी और एक दो नहीं बल्कि 7 विकेट चटकाए. 22 ओवर में 114 रन देकर उन्होंने यह 7 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में भी अबरार का जलवा नजर आया. पहले तीन विकेट उन्होंने अपने नाम किए और 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया.
पहली पारी में लगातार 7 विकेट झटके
इंग्लैंड के खिलाफ अबरार ने एक के बाद एक 7 शुरुआती बैटर के विकेट अपने नाम किए. जैक क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, जो रूट, कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक को उन्होंने आउट करते हुए टॉप के सभी 7 विकेट को हासिल किया. दूसरी पारी में भी उनका जलवा कायम रहा और उन्होंने शुरुआती 5 में तीन विकेट अपने नाम किए जबकि 2 रन आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abrar Ahmed, Babar Azam, Pakistan cricket, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 17:18 IST