हाइलाइट्स
पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस से किया था मजाक.
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से मिली थी हार.
नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में कई अनोखे किस्से चर्चा का विषय रहते हैं. वहीं, पाकिस्तानी टीम भी अभी अजीबोगरीब हरकतों के कारण अक्सर मशहूर रहती है. इसी टीम का एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जब पाकिस्तान के कप्तान को अपनी एक मजाकिया हरकत का भारी भुगतान करना पड़ा था. उन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ मैच में अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी फिर खुद पछताए थे.
पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे की टीमें 1995 में हरारे में टेस्ट मैच खेलने जा रहीं थीं. उस दौरान पाकिस्तान टीम की कमान सलीम मलिक के हाथों में थी. उन्होंने टॉस के दौरान ऐसी हरकत की, जो मैच हारने की वजह बन गई. टेस्ट मैच में अक्सर टीमें पहले बैटिंग करने का फैसला लेती हैं. उस मैच में ही कुछ ऐसा ही हुआ. सलीम मलिक के दिमाग में भी टॉस जीतने पर पहले बैटिंग करना था. लेकिन उन्होंने टॉस जीतने पर भी अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली.
टॉस के दौरान बोला ‘बर्ड’
जिम्बॉब्वे के सिक्के पर राष्ट्रीय पक्षी चील बना हुआ था. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने हेड और टेल्स के स्थान पर बर्ड बोला और टॉस उन्हीं के पक्ष में था. लेकिन रेफरी ने इस टॉस को खारिज कर दिया और दोबारा टॉस किया, जो जिम्बाब्वे के पक्ष में था. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करने का फैसला ले लिया. इस मैच में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह से सलीम मलिक ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Paksitan, Pakistan
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 16:55 IST