पाकिस्तानी बॉलर का अजीबोगरीब जश्न! अचानक बैटर को करने लगा किस, नजारा देख दर्शक भी रह गए हैरान – News18 हिंदी

Photo of author


हाइलाइट्स

वहाब रियाज ने मार्टिन गप्टिल को लाइव मैच में किया किस.
पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को दी मात.

नई दिल्ली. पाकिस्तान में फैंस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का मजा ले रहे हैं. इस लीग का 25वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया. इस मैच में फैंस का जमकर मनोरंजन हुआ, पहले बाबर आजम की अगुआई वाली टीम पेशावर जाल्मी की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली. उसके बाद क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बैटर्स ने भी बेखौफ अंदाज में बाबर आजम एंड कंपनी को धो डाला. इस बीच एक शानदार नजारा भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैच की बात करें तो बाबर आजम ने 115 रनों की शानदार शतकीय पारी से अपनी टीम को 240 तक पहुंचा दिया. लेकिन विरोधी टीम के स्टार बल्लेबाज जेसन राय ने पेशावर जाल्मी के मुंह से जीत छीन ली. उन्होंने 145 रन की मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन उनके साथी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल कुछ खास नहीं कर सके. पेशावर जाल्मी के गेंदबाज वहाब रियाज ने अपनी एक शानदार डिलीवरी पर गप्टिल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद सीधी हवा में पहुंच गई. जिसके बाद वहाब ने उनका कैच लपक लिया और जश्न मनाते हुए उनके हेल्मेट पर किस कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Tags: Babar Azam, Martin guptill, PSL





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: