हाइलाइट्स
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ने दिखाई अपनी क्लास
टीम को मुश्किल हालात से निकाल दिलाई जीत
नई दिल्ली. आखिरकार सिकंदर रजा ने खुद को साबित कर दिया. 2022 टी20 वर्ल्ड कप से चर्चा में आए पाकिस्तानी मूल के जिम्बाब्वे के क्रिकेटर सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल में डेब्यू कर रहे सिकंदर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 3 मैचों में वह 16, 1 और 5 का स्कोर ही कर सके. इन मुकाबालों में उन्हें विकेट भी एक ही मिला. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिकंदर रजा ने नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए साबित किया कि वह सही मायनों में मैच विनर ऑलराउंडर हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिकंदर रजा ने अपने 2 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 1 विकेट लिया. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने दीपक हुड्डा को पवेलियन की राह दिखाई. सिकंदर ने एक कैच भी लपका. 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इस स्थिति में सिकंदर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 35 गेंदों में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक ठोका. प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर ने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के जड़ कुल 57 रन बनाए.
कैंसर से करियर खत्म होने की थी आशंका
पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा 2002 में जिम्बाब्वे आ गए थे. उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया. एक वक्त खतरनाकर बीमारी की वजह से सिकंदर रजा का करियर खत्म होता नजर आ रहा था, लेकिन इस ऑलराउंडर ने ना सिर्फ मैदान में वापसी की बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन भी किया.
30 लाख का नुकसान, पिता के विरोध पर 5 बहनों का मिला साथ, IPL में मौका मिलते ही मचा दिया कोहराम
सिकंदर रजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कुछ साल पहले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान मुझे दाएं हाथ में दर्द महसूस हुआ. इसकी वजह से मैं रातभर सो नहीं पाता था, नींद की गोलियां खाने के बावजूद. मैंने इसी हालत में कई मैच खेले. घर आने के बाद टेस्ट कराने पर बोन मैरो में इंफेक्शन का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि इसकी वजह से मेरे कंधे की हड्डियां बेहद कमजोर हो गईं हैं और ये सिर्फ गेंद थ्रो करने से भी टूट सकती हैं. उन्होंने बायोप्सी की सलाह देते हुए कैंसर होने की आशंका भी जताई. सिकंदर रजा ने बताया, इंफेक्शन का पता चलने के 48 घंटे के अंदर मैंने सर्जरी कराई. बायोप्सी में कैंसर को लेकर रिपोर्ट नेगेटिव आई. हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि पूरी तरह फिट होने में वक्त लगेगा और अगले छह महीने तक दवाएं लेनी होंगी. सिकंदर रजा का सचिन तेंदुलकर से भी खास कनेक्शन है. दरअसल, मास्टर ब्लास्टर की तरह सिकंदर का जन्मदिन भी 24 अप्रैल को ही होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Sikandar Raza
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 12:32 IST