पाकिस्‍तान ने किया बाहर तो ‘दुश्‍मन’ से मिला लिया हाथ, अब बाबर आजम की टीम से लेगा बदला

Photo of author


हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान-न्‍यूजीलैंड के बीच होनी है टी20 और वनडे सीरीज
14 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला टी20

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच 14 अप्रैल से 5 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल जाएगी. पाकिस्‍तान की कमजोरियों को पकड़ कर उसे पस्‍त करने के लिए कीवी टीम ने सीरीज से पहले बड़ा फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान के पूर्व हेड कोच सकलैन मुश्‍ताक को इस सीरीज के लिए सलाहकार के तौर पर टीम से जोड़ने का फैसला किया है.

न्‍यूजीलैंड ने बीते दिसंबर-जनवरी में पाकिस्‍तान का दौरा किया था. उस वक्‍त दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैच और 3 वनडे खेले गए थे. टेस्‍ट सीरीज ड्रॉ रही थी, जबकि वनडे में कीवियों ने 2-1 से जीत हासिल की थी. तब पाकिस्‍तान के हेड कोच सकलैन मुश्‍ताक थे. अब जब न्‍यूजीलैंड अपना अधूरा दौरा पूरा करने के लिए पाकिस्‍तान पहुंचने वाली है तो तस्‍वीर पूरी तरह बदल चुकी है. सकलैन मुश्‍ताक इस बार कीवियों के साथ मिलकर पाकिस्‍तान को हराने की रणनीति बनाएंगे.

पता हैं टीम की खामियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सकलैन मुश्‍ताक ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के ऑफर को मंजूर कर लिया है. लंबे अरसे तक पाकिस्‍तान टीम के साथ काम कर चुके सकलैन आने वाली सीरीज में बाबर आजम के लिए परेशानियां पैदा कर सकते है. वह पाकिस्‍तान की खूबी और खामियों से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं.

SRH के बॉलर के मुंह से निकलता था झाग,मां हो गई हैरान,बहन को करनी पड़ी निगरानी और फ‍िर…

हार्दिक पंड्या पर जब बड़े भाई क्रुणाल भारी पड़े, बनाए सिर्फ 44 रन, टीम तक से हो गए थे बाहर

सकलैन मुश्‍ताक को 2021 में पाकिस्‍तान टीम का हेड कोच बनाया गया था. रमीज राजा के जाने और नजम सेठी के पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद सकलैन मुश्‍ताक की छुट्टी होना तय माना जा रहा था. बीती फरवरी में सकलैन मुश्‍ताक का कॉन्ट्रैक्ट पूरा होते ही पीसीबी ने उन्‍हें हेड कोच के पद से हटा दिया था. उनके साथ ही बैटिंग कोच मोहम्‍मद यूसुफ और बॉलिंग कोच शान टेंट की भी छुट्टी हो गई थी.

Tags: Pakistan cricket, Pakistan vs New Zealand, Pcb



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: