पाकिस्‍तान में आएगा भूचाल! उमर अकमल खोलेंगे राज, कहा-ये क्रिकेटर लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे

Photo of author


हाइलाइट्स

उमर अकमल ने कहा, पाकिस्‍तान की आवाम को क्रिकेट पसंद है
लेकिन प्‍लेयर्स के राज बाहर आ गए तो लोग क्रिकेट देखना बंद कर देंगे

नई दिल्‍ली. फॉर्म और फ‍िटनेस से जूझ रहे पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज उमर अकमल ने अपने आलोचकों पर जोरदार हमला किया है. उमर ने कहा कि लोग सुधर जाएं वरना मेरे पास उनके ऐसे-ऐसे राज हैं जो अगर बाहर आ गए तो इज्‍जत बचाना मुश्किल हो जाएगा. उमर ने अपने बड़े भाई कामरान अकमल पर भी उन्‍हें सपोर्ट ना करने का आरोप लगाया था. उमर और कामरान पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम के चचेरे भाई हैं.

पाकिस्‍तान टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे उमर अकमल ने कहा कि नेशनल टीम और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उन्‍होंने विदेशी लीग में खेलने से इनकार कर दिया, बावजूद इसके उन्‍हें मौका नहीं दिया गया. अपने टिकटॉक वीडियो पर आलोचना झेलने वाले उमर अकमल ने कहा,
क्या मैं अपने भाई-बहनों की शादी में एंजॉय नहीं कर सकता? नादिर अली पॉडकास्ट में उमर ने कहा, अगर मैं अपने किसी रिश्तेदार की शादी में नाच रहा हूं तो क्या ये बुरी बात है? मैं बस इतनी बात कहूंगा कि जो लोग ये कहते हैं कि ये मैच्योर क्यों नहीं हो रहा…मेरे ख्याल ये बातें ज्यादातर क्रिकेटर्स ही बोलते हैं.

उमर अकमल ने कहा, मैं इस शो में बस इतनी सी बात बोलता हूं कि मुझे मजबूर मत करें क्योंकि उनके राज भी मेरे पास पड़े हुए हैं. अगर मैंने राज बाहर निकाले तो उनकी इज्जत नहीं रहेगी. पाकिस्‍तान की आवाम क्रिकेट देखना बहुत पसंद करती है, लेकिन अगर मैंने ये राज बाहर निकाले तो हमारी आवाम क्रिकेट देखना बंद कर देगी.

VIDEO: 34 साल का सुपरमैन, पहले बल्‍ले से मचाया कोहराम, फ‍िर हवा में उड़ किया गजब कारनामा, आपने देखा क्‍या?

IPL में पहली बार होगा ऐसा, जुड़वा भाइयों की होगी टक्‍कर, SRH या MI…किसकी बदलेगी किस्‍मत

‘जो कुछ किया अपने दम पर’
उमर अकमल ने इसी शो में कहा कि बड़े भाई कामरान अकमल ने करियर में मेरा एक पर्सेंट भी सपोर्ट नहीं किया. मैंने जो कुछ किया वह अपने दम पर किया. कामरान अकमल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया था. वह पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की जूनियर सेलेक्‍शन कमेटी में शामिल हैं. 2009 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले उमर अकमल ने ये भी कहा कि बीते पांच सालों में टेस्ट, वनडे और टी20 में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर में किसी भी बल्लेबाज का औसत मुझसे बेहतर नहीं है.

Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Pakistan cricket team, Umar Akmal



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: