हाइलाइट्स
भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने जड़ा बेहतरीन शतक.
टीम इंडिया को पहले दिन मिले 4 विकेट.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को टेस्ट टीम में मौका दिया गया था, लेकिन इस सीरीज में वह बेंच पर ही बैठे रहे. अहमदाबाद टेस्ट के दौरान ईशान किशन (Rohit Sharma) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू नहीं कर सके, लेकिन वह एक वॉटर ब्वॉय के रूप में दिखाई दिए. वायरल वीडियो में भी ईशान खिलाड़ियों के लिए पानी लाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनसे एक गलती हो जाती है. रोहित, ईशान को बोतल देने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं और ईशान दौड़ते हुए बोतल पकड़ने की कोशिश करते. इतने में बोतल जमीन पर गिर जाती है और युवा बैटर उसे उठाने आते हैं. इतने में रोहित शर्मा ने थप्पड़ दिखाकर उनको वापस भेजा. इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Hahahah pic.twitter.com/oqCtLEqHZl
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Ishan kishan, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 21:10 IST