पिता डॉक्टर… मां वकील… रग्बी को छोड़ क्रिकेट से कैसे हुआ प्यार… दिलचस्प है पेस बॉलर बनने की कहानी

Photo of author


Home / Photo /sports /kagiso rabada how rugby player becomes furious fast bowler know everything about proteas pacer biography

इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में होती है. अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए फेमस साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज की मौजूदा समय में तूती बोलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस गेंदबाज का पहला प्यार रग्बी था. जी, हां हम बात कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की, जिन्होंने आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है.

01

कैगिसो रबाडा पहले रग्बी में करियर बनाना चाहते थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उन्हें अपने पहले प्यार यानी रग्बी को छोड़ना पड़ा. रबाडा इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज 100 विकेट झटकने का कारनामा किया. (Instsgram)

02

कैगिसो रबाडा के रग्बी प्लेयर से क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. रबाडा का बचपन से रुचि रग्बी में थी. वह स्कूल की टीम से रग्बी खेलते थे. लेकिन एक बार ऑफ सीजन होने की वजह से उन्होंने मजे मजे में क्रिकेट खेलना शुरू किया. बाद में उन्हें ना तो उन्हें ए लेवल की क्रिकेट टीम और ना ही रग्बी टीम में जगह मिली. यही से इस खिलाड़ी का रग्बी से मोहभंग हो गया और वह क्रिकेटर बनने की राह पर निकल पड़ा. (PTI)

03

25 मई, 1995 को जोहांसबर्ग में जन्मे रबाडा ने साल 2013 में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके ठीक अगले साल यानी 2014 में उनका सलेक्शन अंडर-19 विश्व कप टीम में हो गया. रबाडा के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए बड़ा मंच था. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में सेमीफाइनल में अपनी रफ्तार का जादू दिखाया. रबाडा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट झटक डाले. प्रोटियाज टीम को उस साल विश्व चैंपियन बनाने में रबाडा का अहम रोल रहा. (Instagram)

04

पिता डॉक्टर और मां वकील के बेटे कैगिसो रबाडा ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने साल 2014 में इंटरनेशनल स्तर पर कदम रखा था. 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रबाडा को डेब्यू टी20 में कोई विकेट हाथ नहीं लगी थी. (PTI)

05

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के एक साल बाद यानी 2015 में रबाडा का वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू हुआ. बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण वनडे इंटरनेशनल मैच में रबाडा ने 8 ओवर में 3 ओवर मेडन डालते हुए हैट्रिक सहित 6 विकेट अपने नाम किए. (Instagram)

06

कैगिसो रबाडा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में 13 मैचों में 23 विकेट लिए थे जबकि साल 2021 में उनके नाम 15 विकेट दर्ज थे. आईपीएल के इतिहास में रबाडा का बेस्ट प्रदर्शन साल 2020 में रहा था जब उन्होंने 17 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए थे. (Instagram)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: