पिता पीटते थे बेल्ट से, बहनें लगाती थी जख्मों पर मरहम, दिल्ली कैपिटल्स के पेसर ने खोला राज

Photo of author


04

खलील अहमद ने आगे बताया, ”मेरी मां इसकी शिकायत मेरे पिता से करतीं, जो मुझे देखते और पूछते कि मैं कहां था. मैं मैदान पर होता था. इस पर वह बहुत गुस्सा करते थे, क्योंकि मैं पढ़ाई नहीं करता था या कोई काम नहीं करता था. उन्होंने मुझे बेल्ट से भी पीटा, जिससे मेरे शरीर पर निशान पड़ जाते थे. मेरी बहनें रात में उन घावों का इलाज करती थीं.” (Khaleel Ahmed/Instagram)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: