Contents
show
04

खलील अहमद ने आगे बताया, ”मेरी मां इसकी शिकायत मेरे पिता से करतीं, जो मुझे देखते और पूछते कि मैं कहां था. मैं मैदान पर होता था. इस पर वह बहुत गुस्सा करते थे, क्योंकि मैं पढ़ाई नहीं करता था या कोई काम नहीं करता था. उन्होंने मुझे बेल्ट से भी पीटा, जिससे मेरे शरीर पर निशान पड़ जाते थे. मेरी बहनें रात में उन घावों का इलाज करती थीं.” (Khaleel Ahmed/Instagram)
Please follow and like us: