हाइलाइट्स
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के 79 टेस्ट और 141 वनडे खेले हैं.
फ्लिंटॉफ ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान कार क्रेश का शिकार हो गए.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को बीबीसी शो ‘टॉप गियर’ के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान एक कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना सोमवार को हुई, जब 45 वर्षीय फ्लिंटॉफ सरे के डंसफोल्ड पार्क एयरोड्रम में बर्फीले हालात में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. बीबीसी ने एक बयान में कहा, ”फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूटिंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.” बीबीसी ने कहा कि उनकी चोट जानलेवा नहीं है.
बयान में आगे कहा गया, ”वह सामान्य रूप से ट्रैक पर गाड़ी चला रहे थे और तेज गति से नहीं जा रहे थे. शूटिंग के लिए भी सभी सामान्य स्वास्थ्य और सुरक्षा उपाय किए गए थे.” दुर्घटना के थोड़ी ही देर बाद फ्रेडी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. शूटिंग को रोक दिया गया है और सभी फ्रेडी के ठीक होने की फिक्र है.
सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के तलाक की खबरें हैं झूठी? पाकिस्तानी क्रिकेटर के इंस्टाग्राम पर मिला बड़ा सबूत
बताया जा रहा है कि फ्लिंटॉफ कार चला रहे थे, जब वाहन दुर्घटना में शामिल हुआ था. ऑलराउंडर जिस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए, उस वक्त कैमरा चल रहा था और वह एक विशेष कार में बैठे हुए थे. फ्लिंटॉफ के सह-कलाकार क्रिस हैरिस, जो पैडी मैकगुइनेस के साथ शो प्रस्तुत करते हैं, टेस्ट ट्रैक पर भी मौजूद थे.
बता दें कि फ्लिंटॉफ के साथ इस शो में यह दूसरा हादसा है. 2019 में, टॉप गियर के एक और एपिसोड की शूटिंग के दौरान फ्लिंटॉफ 125 मील प्रति घंटे की दुर्घटना में बच गए थे. उन्होंने खुद को बिल्कुल ठीक घोषित किया था, क्योंकि वह दुर्घटना से दूर चले गए थे.
अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू, पहले दिन रहे नाबाद, जानें क्यों हो रही सचिन से तुलना
उस वक्त फ्लिंटॉफ ने कहा था, ”यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं टॉप गियर ड्रैग रेस में अच्छा करूं, मैं बहुत दूर तक जाता हूं, लेकिन इस बार मैं कुछ हद तक बहुत दूर चला गया. जब आप इसे टीवी पर देखेंगे तो यह खतरनाक से ज्यादा हास्यास्पद लगेगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, England Cricket
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 10:32 IST