हाइलाइट्स
पृथ्वी शॉ का आईपीएल 2023 में बल्ला अबतक खामोश रहा है
शॉ ने अबतक 5 मैच में महज 34 रन ही बनाए हैं
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2023 में खेल रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. एक दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पृथ्वी रन आउट हो गए और खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर जरूर पृथ्वी के रन आउट होने पर भड़के थे. लेकिन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने शॉ का पूरा समर्थन किया है.
पृथ्वी शॉ ने अब तक आईपीएल 2023 की 5 पारी में महज 34 रन ही बनाए हैं. इसके बावजूद शेन वॉटसन को उनके टैलेंट पर पूरा भरोसा है. शेन वॉटसन ने कहा कि पृथ्वी बाकी भारतीय बल्लेबाजों जैसे ही टैलेंटेड हैं और इससे डरे बिना की वो गलती कर रहे हैं या आउट हो जाएंगे, उनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल करने के साथ ही और उन्हें खुलकर खेलने दिया जाना चाहिए. आरसीबी के खिलाफ मैच में शॉ का बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया था औऱ वो रन आउट हो गए थे.
शेन वॉटसन ने आईसीसी के हवाले से कहा, “पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया था. वो पूरे 20 ओवर तक डगआउट में बैठे रहे थे. अगर वो इम्पैक्ट प्लेयर नहीं होते तो फील्डिंग कर रहे होते और दौड़ लगाते. इससे उनका शरीर फुर्तीला रहता फिर शायद वो तेजी से दौड़ लगाते और रन आउट नहीं होते. भारत के बाकी बल्लेबाजों की तरह पृथ्वी शॉ के पास भी काफी स्किल है. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में इसकी एक झलक दिखाई थी. उनके लिए फिलहाल ये अहम है कि वो आउट होने की परवाह किए बिना अपनी काबिलियत के मुताबिक खेलें. वो किसी भी कंडीशन में दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं. पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी पेड़ से फल की तरह टपक नहीं आते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Prithvi Shaw, Shane Watson
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 14:33 IST