पेड़…पहाड़, सब जगह क्रिकेट फैंस की बाढ़, दीवानगी की सारी हद पार, नेपाल 2023 वर्ल्ड कप से 1 कदम दूर

Photo of author


जहां तक नजर जाए…सिर्फ आदमी ही आदमी दिखे. पेड़, पहाड़…टीला, जिसे जहां जगह मिली, वो वहीं चिपक गया, बैठ गया, टंग गया, उस एक लम्हे का गवाह बनने के लिए जो शायद देश के क्रिकेट इतिहास को पूरी तरह बदल दे. हम बात कर रहे हैं नेपाल और यूएई के बीच हुए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच की, जिसे नेपाल ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत के तहत 9 रन से जीता और जिम्बाब्वे में जून में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर का सीधा टिकट कटा लिया. अब बस, वर्ल्ड कप से नेपाल की टीम एक कदम दूर है. (Nepal Cricket Twitter)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: