‘बल्ले से मेरा…’ 5 मैच में 2 बार इंपैक्ट प्लेयर से बदले जाने के बाद बोले युजवेंद्र चहल

Photo of author


हाइलाइट्स

ध्रुव जुरेल ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में 15 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली थी.
देवदत्त पडिक्कल ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

जयपुर. भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दावा किया है कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नए नियम से पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) उप विजेता राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ है. चहल जो आमतौर पर बल्लेबाजी में प्रमोशन मिलने को लेकर मजाक उड़ाते हैं, उनका कहना है कि उनका बल्ले से कोई काम नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती पांच में से चार मुकाबले जीतकर अभी प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. नए नियम के तहत ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान के गेंदबाज एडम जाम्पा (चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 43 रन पर एक विकेट), मुरुगन अश्विन (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना विकेट के 11 रन) और नवदीप सैनी (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना विकेट के 34 रन) प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन बल्लेबाजों ने अहम पारियां खेली.

अर्जुन तेंदुलकर का अंतिम ओवर, टेंशन में सचिन, रवि शास्त्री ने कमेंट्री में कहा- वह अब अपने पिता से…

गुवाहाटी में ध्रुव जुरेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली और टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी, लेकिन अंतत: रॉयल्स को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. देवदत्त पडिक्कल ने इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर रॉयल्स को 2022 के आईपीएल चैंपियन के खिलाफ चार मुकाबलों में पहली जीत दिलाई.

अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाए तेवर, IPL में लिया पिता का ‘बदला’, रणजी में सचिन को डक देने वाले बॉलर को बनाया शिकार

पांच मैच में दो बार इंपेक्ट प्लेयर से स्थानांतरित होकर बाहर जाने वाले युजवेंद्र चहल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, ”ध्रुव और देव (पडिक्कल) ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखते हुए यह (इंपैक्ट प्लेयर नियम) हमारे पक्ष में रहा है. यह फायदे की स्थिति है, क्योंकि बल्ले से मेरा कोई काम नहीं है. जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो अतिरिक्त बल्लेबाज के शामिल होने से मदद मिलती है जो फायदे की स्थिति होती है.”

राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती दो ‘घरेलू’ मैच गुवाहाटी में खेले और बुधवार रात टीम मौजूदा सत्र में पहली बार यहां अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी. युजवेंद्र चहल ने कहा, ”यहां का मैदान बड़ा है इसलिए स्पिनर के रूप में मैं खुश हूं.”

Tags: Impact Player, IPL 2023, Rajasthan Royals, Yuzvendra Chahal



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: