बांग्‍लादेश को लगा झटका…चटगांव टेस्‍ट से बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज…कप्‍तान के खेलने पर भी संशय

Photo of author


नई दिल्‍ली: भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले मेजबान बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) के लिए बैक टू बैक दो बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज तस्‍कीन अहमद (Taskin Ahmed) पहले टेस्‍ट मैच से बाहर हो गए हैं. वो बैक इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. यही वजह है कि उन्‍हें चटगांव टेस्‍ट से आराम देने का निर्णय लिया गया है. कप्‍तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के खेलने पर भी संशय बरकरार है.

तस्‍कीन अहमद पहले दो वनडे मैचों के दौरान भी चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. बांग्‍लादेश के मुख्‍य कोच रसेल डोमिंगो ने बताया,  “हम पहले टेस्‍ट के दौरान तस्‍कीन अहमद को लेकर कोई रिस्‍क लेना नहीं चाहते हैं. चटगांव की कंडीशन में डेढ़ दिन तक गेंदबाजी करना तस्‍कीन के लिए अच्‍छा नहीं होगा.”

बांग्‍लादेश की टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी चिंता का विषय कप्‍तान शाकिब अल हसन की पसलियों में परेशानी है. उन्‍हें इस समस्‍या के चलते चेकअप के लिए अस्‍पताल भी जाना पड़ा था.

शाकिब की चोट पर कोच ने कहा, “हम अभी भी उनकी चोट का आकलन कर रहे हैं. हम दोपहर के बाद उन्‍हें लेकर कोई निर्णय लेंगे. वो अभी भी अपनी पसलियों में दर्द और कंधे को लेकर थोड़ा बहुत कठिनाई में नजर आ रहे हैं.”

बांग्‍लादेश का प्रदर्शन वनडे सीरीज के दौरान बेहद शानदार रहा था. उन्‍होंने टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्‍त दी. शाकिब अल हसन की टीम कुछ ऐसा ही प्रदर्शन टेस्‍ट सीरीज में भी करना चाहेगी. हालांकि खेल के सबसे लंबे प्रारूप के इतिहास में बांग्‍लादेश की टीम कभी भारत को हरा नहीं पाई है. उधर, टीम इंडिया इस मैच में चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल के नेतृत्‍व में मैदान में उतरेगी.

Tags: India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan, Taskin Ahmed



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: