हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को हराया
पाक के पेस अटैक का सामना नहीं कर पाए कीवी
नई दिल्ली. अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार से उबरते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में एकतरफा जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान के 182 रन के जवाब में कीवी टीम 94 रन पर ही ढेर हो गई. इस मैच से पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम की भी टीम में वापसी हुई. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम देकर शादाब खान को कप्तान बनाया गया था. बाबर ने न्यूजीलैंड को 88 रन से शिकस्त देकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने टीम इंडिया को 41 मैच में जीत दिलाई थी. वहीं, बाबर आजम भी अब पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 41 मैच जिता चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के नाम हैं. दोनों ने अपनी टीमों को 42 मैच जिताए हैं. ऐसे में बाबर आजम 2 मैच जीतते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.
पीसीबी ने दे रखा है अल्टीमेटल
बाबर आजम 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे ज्यादा मैच शोएब मलिक (123) और मोहम्मद हफीज (119) ने खेले हैं. वहीं, बाबर आजम की कप्तानी को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कहा था कि टीम के कप्तान पर फैसला बोर्ड या सेलेक्टर नहीं बल्कि संभावित सलाहकार मिकी ऑर्थर करेंगे. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी भी साफतौर पर कह चुके हैं कि बाबर आजम तब तक ही कप्तान हैं जब तक वह टीम को जीत दिला रहे हैं.
खेलमंत्री ने की मिन्नतें… संन्यास तोड़कर लौटा क्रिकेटर… फिल्मी है पंजाब किंग्स के बैटर की कहानी
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के जल्द आउट होने के बाद फखर जमान और साइम अयूब ने 47-47 रन की पारियां खेलीं. मैट हेनरी की हैट्रिक के बावजूद पाकिस्तान 182 रन बनाने मे कामयाब रहा. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.3 ओवर में 94 रन पर पवेलियन लौट गई. हारिस रऊफ ने 3.3 ओवर में महज 18 रन देकर 4 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ms dhoni, Pakistan vs New Zealand, Pcb
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 11:51 IST