बाबर के शतक और रिजवान की फिफ्टी से हारा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत

Photo of author


हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में हराया
पाकिस्तान ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs Nz) के बीच दूसरा टी20 मैच लाहौर में खेला गया. इसमें पाकिस्तान ने बेहतरीन जीत दर्ज की. बाबर आजम ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 58 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. वही मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतक जड़ा. वह 50 रन बना सके. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 192 रन बनाए. चेज करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 154 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की शानदार पारी के अलावा फखर ज़मां (0), साईं अयूब (0) और इमाद वसीम सिर्फ 2 रन बना सके. इफ्तिकार अहमद ने 19 गेंदों में बेहतरीन 33 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान की टीम कुल 193 रन बना सकी.

DC की महिला क्रिकेटर ने बेस्ट फ्रेंड को बनाया हमसफर, 3 साल किया इंतजार, ऐसी रही है लेस्बियन कपल की लव स्टोरी

न्यूजीलैंड इस स्कोर को चेज करने में नाकामयाब रही. न्यूजीलैंड के ओपनर बैटर टॉम लैथम 20 गेंदों में 19 रन बना सके. इसके अलावा चैड बोव्स ने 24 गेंदों में 26 रन बनाए. मार्क चैंपमैन में बेहतरीन अर्शधतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी कीवी खिलाड़ी बेहतरीन पारी नहीं खेल सका. नतीजा यह रहा कि न्यूज़ीलैंड यह मैच 38 रनों से हार गया.

कार एक्सीडेंट में फ्रैक्चर हुआ क्रिकेटर का पैर, 18 महीने रहा मैदान से दूर, मुश्किल समय में गर्लफ्रेंड बनी थी सहारा

हैरिस रऊफ ने झटके 4 विकेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने विल यंग, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को चलता किया. पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरे टी20 में जीत दर्ज कर चुकी है. अब उनकी नजर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने पर होगी.

Tags: Babar Azam, Haris Rauf, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Tom Latham



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: