हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हारा पाकिस्तान
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हुए फ्लॉप
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 कराची में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने बेहतरीन जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163 रन बनाए. चेज करने उतरी पाकिस्तान की टीम 159 रन ही बना सकी और उन्हें तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ गया. कीवी बैटर टॉम लैथम ने बेहतरीन पारी खेली.
पहले बैटिंग करते हुए कप्तान टॉम लैथम ने 49 गेंदो में 64 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वही डेरिल मिशेल ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बैटर कुछ खास पारी नहीं खेल सका. चैड बोव्स 7, विल यंग 17 और जेम्स नीशम जैसे खिलाड़ी 10 रन ही बना सके.
पाकिस्तान चेज करने में नाकामयाब
पहले 2 टी20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान तीसरे टी20 जीतने में असफल रही. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रमश: 6 और 1 रन बना सके. इसके अलावा फखर ज़मान ने 17, सईम अय्यूब ने 10 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन पारी इफ्तिकार अहमद के बैट से देखने को मिली. उन्होंने 24 गेंदों में ही 60 रन जड़े.
अंतिम ओवर में चाहिए थे 15 रन
पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में 15 रन चहिए थे. इफ्तिकार अहमद ने ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. ऐसा लगा कि पाकिस्तान ने यह मैच मुट्ठी में कर लिया है. तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद चौथी पर इफ्तिकार आउट हो गए. उसके बाद हरिस रऊफ पांचवी गेंद बीट कर आखिरी पर अपना विकेट दे बैठे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan vs New Zealand, Tom Latham
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 06:48 IST