हाइलाइट्स
रॉबिन उथप्पा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया
उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से IPL के दो सीजन खेल चुके
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस और 4 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यानी सीजन के पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या का सामना अपने उस्ताद यानी महेंद्र सिंह धोनी से होगा. ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.
माही पहले कह चुके हैं कि वो होम ग्राउंड पर खेलकर आईपीएल को अलविदा कहेंगे और इस बार चेन्नई में भी सीएसके मैच खेलेगी. ऐसे में धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी को लेकर उनके पुराने साथी रॉबिन उथप्पा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. उथप्पा पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे. उथप्पा ने धोनी के खाने की अजीबोगरीब आदत के बारे में भी खुलासा किया है. उथप्पा ने जियो सिनेमा से बातचीज में माही से जुड़े कई राज खोले. उथप्पा सीएसके की तरफ से आईपीएल के 2 सीजन खेल चुके हैं.
धोनी चिकन के साथ रोटी नहीं खाते: उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा के ‘माई टाइम विद हीरोज’ के एक एपिसोड ‘माई टाइम विद धोनी में उनके साथ बिताए वक्त को याद किया. उथप्पा ने धोनी की अजीब खाने की आदत का खुलासा किया. उथप्पा ने कहा, “हमारा एक ग्रुप था. इसमें धोनी, सुरेश रैना, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे. हम अक्सर खाने में दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू जैसी चीजें ऑर्डर करते थे. लेकिन, धोनी खाने के मामले में बिल्कुल जुदा थे. वो बिना चिकन के ही बटर चिकन खाते थे. यानी चिकन की ग्रेवी से रोती खा लेते थे. उथप्पा ने बताया कि अगर धोनी चिकन खाते थे तो फिर रोटी नहीं खाते थे. धोनी का ये खाने का तरीका भले ही अजीब लगे. लेकिन, उनकी फिटनेस का यही राज था.”
सूर्यकुमार यादव क्या टीम से होंगे बाहर? 13 पारी से खराब खेल जारी, रोहित-द्रविड़ ले सकते हैं कड़ा फैसला
उथप्पा ने इसी शो पर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपने पहले सीज़न को लेकर भी एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब मैं इस टीम में आया तो देखा कि सभी धोनी को माही भाई कहते थे और जब उन्होंने धोनी से ही पूछा कि क्या उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए, तो धोनी ने कहा कि मुझे सिर्फ माही भाई ही बुलाओ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni, Robin uthappa
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 14:10 IST