‘बिना चिकन के क्यों बटर चिकन खाते हैं धोनी…’ उथप्पा ने किया खुलासा, माही की अजीब आदत में छुपा बड़ा राज

Photo of author


हाइलाइट्स

रॉबिन उथप्पा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया
उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से IPL के दो सीजन खेल चुके

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस और 4 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यानी सीजन के पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या का सामना अपने उस्ताद यानी महेंद्र सिंह धोनी से होगा. ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.

माही पहले कह चुके हैं कि वो होम ग्राउंड पर खेलकर आईपीएल को अलविदा कहेंगे और इस बार चेन्नई में भी सीएसके मैच खेलेगी. ऐसे में धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी को लेकर उनके पुराने साथी रॉबिन उथप्पा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. उथप्पा पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे. उथप्पा ने धोनी के खाने की अजीबोगरीब आदत के बारे में भी खुलासा किया है. उथप्पा ने जियो सिनेमा से बातचीज में माही से जुड़े कई राज खोले. उथप्पा सीएसके की तरफ से आईपीएल के 2 सीजन खेल चुके हैं.

धोनी चिकन के साथ रोटी नहीं खाते: उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा के ‘माई टाइम विद हीरोज’ के एक एपिसोड ‘माई टाइम विद धोनी में उनके साथ बिताए वक्त को याद किया. उथप्पा ने धोनी की अजीब खाने की आदत का खुलासा किया. उथप्पा ने कहा, “हमारा एक ग्रुप था. इसमें धोनी, सुरेश रैना, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे. हम अक्सर खाने में दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू जैसी चीजें ऑर्डर करते थे. लेकिन, धोनी खाने के मामले में बिल्कुल जुदा थे. वो बिना चिकन के ही बटर चिकन खाते थे. यानी चिकन की ग्रेवी से रोती खा लेते थे. उथप्पा ने बताया कि अगर धोनी चिकन खाते थे तो फिर रोटी नहीं खाते थे. धोनी का ये खाने का तरीका भले ही अजीब लगे. लेकिन, उनकी फिटनेस का यही राज था.”

सूर्यकुमार यादव क्या टीम से होंगे बाहर? 13 पारी से खराब खेल जारी, रोहित-द्रविड़ ले सकते हैं कड़ा फैसला

सहवाग की जगह की ओपनिंग, रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक खेला था WC, फिर झेला बैन, अब कहां है गांगुली का खास खिलाड़ी?

उथप्पा ने इसी शो पर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपने पहले सीज़न को लेकर भी एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब मैं इस टीम में आया तो देखा कि सभी धोनी को माही भाई कहते थे और जब उन्होंने धोनी से ही पूछा कि क्या उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए, तो धोनी ने कहा कि मुझे सिर्फ माही भाई ही बुलाओ.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni, Robin uthappa



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: