नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस की टीम ने मंगलवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद पर 14 रन से करीबी जीत दर्ज की. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर आ गई है. मुंबई की जीत में कैमरन ग्रीन ने अर्धशतक के साथ एक विकेट निकालकर सबसे अहम भूमिका निभाई. वहीं, तिलक वर्मा और अर्जुन तेंदुलकर के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मुंबई ने बिना जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों के ही जीत की हैट्रिक लगाई है.
साल 2020 के बाद यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में लगातार तीन मुकाबले अपने नाम कर पाई है. एमई ने इस सीजन की शुरुआत लगातार दो मैचों में हार के साथ की थी. पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मुंबई को शिकस्त झेलनी पड़ी. डर था कि इस साल भी मुंबई का हाल कहीं पिछले सीजन जैसा ना हो जाए. रोहित ने आगे बढ़कर टीम की कमान संभाली.
रोहित ने फ्रेंटफुट से टीम का किया नेतृत्व
लगातार दो हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक्शन में आए. पहले दो मैचों में मिले अनुभव के आधार पर कैमरन ग्रीन जैसे हैवी वेट ऑलराउंडर भी खुद को भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बदलने में सफल रहे. यही वजह है कि इसके बाद हिटमैन की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स पांच और अब सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.
बुमराह-आर्चर के बिना भी हिट है मुंबई
यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस आईपीएल के मैदान पर है और उनके साथ जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे फ्रंटलाइन बॉलर्स का साथ भी नहीं है. बिना बड़े बॉलर्स के भी रोहित शर्मा की टीम इस सीजन में अबतक हिट है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ जैसे काम चलाऊ तेज गेंदबाज और अर्जुन तेंदुलकर जैसे युवा के दम पर गेंदबाजी अटैक का अच्छे से संचान कर रही है.
मुंबई इंडियंस के लिए जीत के संकेत
मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अबतक जिस तरह का रहा है उसे देखते हुए एक बार फिर फैन्स के मन में आईपीएल ट्रॉफी जीत की सुगबुगाहट आना तय है. हिटमैन की टीम 2020 के बाद पहली बार आईपीएल में लगातार तीन मुकाबले जीत पाने में सफल रही है. 2020 में यह टीम आईपीएल का खिताब जीतने में भी सफल रही थी. आईपीएल 2020 के बाद से ही मुंबई इंडियंस कभी विजेता नहीं बनी है. ऐसे में इस बार रोहित की टीम को टाइटल जीतने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian premier league, IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma, SRH vs MI
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 06:38 IST