बैटर तो बड़ा हिट है, पर कप्तानी में लग जाता है बल्ले पर ब्रेक, क्या इस बार खत्म होगा 9 साल का सूखा?

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL 2023 का दूसरा मैच KKR और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में होगा
दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ आईपीएल के इस सीजन में पहला मैच खेलेंगी

नई दिल्ली. IPL 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में पंजाब और कोलकाता का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा था. पंजाब की टीम जहां छठे स्थान पर रही थी, वहीं, केकेआर सातवें पायदान पर थी. इस सीजन में दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी. पंजाब किंग्स की कमान जहां शिखर धवन के हाथों में है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नीतीश राणा करेंगे.

पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अबतक आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं है. इस बार शिखर धवन से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी. धवन के लिए भी ये सीजन अहम है. उनकी टीम इंडिया में वापसी का रास्ता आईपीएल से होकर ही गुजरेगा. ऐसे में वो खुद भी इस सीजन में बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

धवन IPL में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर
वैसे, बतौर बल्लेबाज तो आईपीएल में धवन का रिकॉर्ड बेमिसाल है. वो विराट कोहली (6624) के बाद आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. धवन ने अबतक 206 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 6244 रन बनाए हैं. आईपीएल में सबसे अधिक चौके भी धवन के बल्ले से ही निकले हैं. यानी बतौर बैटर धवन का कोई तोड़ नहीं. लेकिन, कप्तानी में उनका बल्ला नहीं बोलता है.

शिखर धवन ने आईपीएल में कप्तान के रूप में खेले 11 मैच में अर्धशतक तक नहीं लगाया है. लेकिन, बतौर बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड दमदार है. वो लगातार सात सीजन में 450+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

‘मैं अक्सर कोहली के लिए ये कहता हूं, लेकिन…’ ऋतुराज की पावर हिटिंग से सहवाग हैरान, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

धोनी ने खेला बड़ा दांव, बनाया IPL 2023 का पहला ‘Impact Player’, पर गेंदबाज ने लुटाए सबसे ज्यादा रन

धवन के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी
ऐसे में धवन के कंधों पर आईपीएल 2023 में दोहरी जिम्मेदारी है. एक तो बतौर कप्तान लीग में अपने प्रदर्शन में सुधार करना. दूसरा पंजाब किंग्स के 9 साल से प्लेऑफ में पहुंच पाने के सूखे को खत्म करना. ऐसा करने के लिए पंजाब किंग्स के पास धाकड़ खिलाड़ियों की फौज है. पंजाब ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी सैम करेन खरीदा था. वहीं, टीम के पास पावर हिटर की भी भरमार है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि धवन की अगुआई में टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है.

Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, Shikhar dhawan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: