नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हाई-वोल्टेज फेस-ऑफ 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे टेस्ट को देखने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के आयोजन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की संभावना है. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में बुरी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे मैच में वह समीकरण बदलने में सफल रहा.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर में 9 विकेट से मात दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले गेम में उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करे और सीरीज को बराबर कर ले. सीरीज में अभी भारत 2-1 से आगे है. स्मिथ टीम चौथे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, क्योंकि मां की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण पैट कमिंस अभी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं.
पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों का एक बार फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया पहली पारी में कुल 109 रन ही बना पाई. अगली पारी में स्थिति काफी समान थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 163 रनों पर ढेर हो गई थी. ऐसे में चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए जूझ रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच किस तारीख को खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार, 9 मार्च से शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच प्रत्येक पांच दिनों में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
रवींद्र जडेजा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पहली बार ICC के खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को भारत में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लाययन, मैथ्यू कुह्नमैन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 12:54 IST