महेंद्र सिंह धोनी की भविष्यवाणी हुई सच, जिस गेंदबाज पर 1 साल पहले जताया था भरोसा, उसी ने दिलाई जीत

Photo of author


हाइलाइट्स

चेन्नई के एक तेज गेंदबाज ने सीएसके को जिताया
महेंद्र सिंह धोनी की भविष्यवाणी साबित हुई सच

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 रनों से शानदार जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. आरसीबी की टीम चेज करते हुए 218 रन ही बना सकी. अंतिम ओवर में उन्हें 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 10 रन ही बना सके. सीएसके के एक तेज गेंदबाज ने आरसीबी को यह करने से रोका. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मलिंगा का डुप्लीकेट मथीशा पथिराना है. मथीशा को लेकर धोनी ने 1 साल पहले ही बड़ी भविष्यवाणी की थी.

साल 2022 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जब राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था, तो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने मथीशा पथिराना के बारे में कहा था,”  हमारा मलिंगा बहुत शानदार है. उसे चुनना बेहद कठिन है.  लेकिन मुझे लगता है कि वह हमारे लिए अगले साल (2023) में अहम साबित होगा.”

IPL: बतौर बैटर मिली टीम में जगह, राहुल द्रविड़ ने थमाई गेंद, फिर ब्रैंडन मैकुलम ने कर दिया था खिलवाड़

बता दें कि पथिराना का एक्शन मलिंगा से मिलता जुलता है. वह उनके जैसी ही गेंदबाजी करते हैं. उन्हें साल 2022 में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने दो मैचों में 6.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 52 रन दिए थे. इसके लावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे.

पिता ने दिन-रात कराई प्रैक्टिस, क्रिकेटर बनने के चक्कर में बिका कारोबार, बेटे ने RCB के गेंदबाजों को जमकर धुना

इस साल भी मथीशा ने अब तक एक मैच खेले हैं और इस एक मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. भले उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए लेकिन 2 विकेट भी चटकाए और अंतिम ओवर में रनों का बचाव भी किया. मथीशा ने अब तक श्रीलंका के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला है. उसके बाद उन्हें इंटरनेशनल टीम में कभी मौका नहीं मिला.

Tags: Csk, Csk vs rcb, IPL 2023, Lasith malinga, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: