हाइलाइट्स
दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने 56 रन बनाए
मिचेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके
मार्क वुड ने झटके 5 बहुमूल्य विकेट
नई दिल्ली. काइल मेयर्स के कमाल और पेसर मार्क वुड (Mark Wood) के धमाल के दम पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) ने आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ की ओर से मेयर्स ने जहां अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक ले गए वहीं मार्क वुड ने अपनी धारदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स के बैटर्स को एक के बाद एक धाराशायी कर दिया. नतीजतन दिल्ली को 50 रन के भीतर 3 बड़े झटके लग चुके थे. लखनऊ की दिल्ली पर यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले दोनों टीमें आईपीएल के पिछले सीजन में 2 बार भिड़ी थी और दोनों बार केएल राहुल के सुपरजॉयंट्स विजयी रहे थे. सुपर जायंट्स की ओर से वुड 5 विकेट चटकाए.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर से रखे गए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम -20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 56 रन की पारी खेली. दिल्ली को पहला झटका पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा जब मार्क वुड ने ओपनर पृथ्वी शॉ को 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दिल्ली को इसी स्कोर पर दूसरा झटका लगा. वुड ने मिचेल मार्श को खाता भी नहीं खोलने दिया. सरफराज खान के रूप में वुड ने अपना तीसरा शिकार पूरा किया. सरफराज 4 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम को कैच थमाकर चलते बने. दिल्ली को नियमित अंतराल पर विकेट खोने का खामियाजा भुगतना पड़ा. डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ना होकर भी हैं टीम के साथ… लखनऊ के खिलाफ मैच में दिखी खास झलक… दिल्ली कैपिटल्स ने जीता दिल
बाबर आजम को नहीं मिला खरीदार, इंग्लैंड का दिग्गज रह गया हैरान, बोला- पूरा पैसा खर्च कर दूंगा लेकिन…
इससे पहले ओपनर काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए 6 विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान छक्कों की भरमार रही. उसके बल्लेबाजों ने 16 छक्के और महज पांच चौके लगाए. मेयर्स के अलावा निकोलस पूरन ने 36 रन का योगदान दिया जबकि अंत में आयुष बडोनी ने सात गेंद में 18 रन जोड़े.
Pace is Pace – Mark Wood 🔥 pic.twitter.com/tLYXXLVJE3
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Mark Wood, Nicholas Pooran, Prithvi Shaw
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 23:25 IST